कुशीनगर में गुड़ निर्माण इकाई पर खाद्य विभाग का छापा
कुशीनगर के बसहिया बनवीरपुर में स्थापित गुड़ निर्माण इकाई पर मिलावटी गुड़ बेचे जाने की शिकायत पर छापेमारी कर नमूना लिया गया। ...और पढ़ें

कुशीनगर: पडरौना नगर से सटे बसहिया बनवीरपुर में गुड़ निर्माण इकाई पर गुरुवार को छापामारी कर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अपमिश्रण के संदेह में गुड़ व बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के नमूने लिए, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया।
मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अभिहित अधिकारी मानिकचंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम इकाई पर पहुंची, जहां प्रारंभिक जांच में पायी गई कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। कहा कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, पंकज कुमार कन्नौजिया आदि खाद्य सुरक्षा अधिकारी व पुलिस टीम मौजूद रही।
कोमल यादव कप्तानगंज के नए एसडीएम
जिलाधिकारी एस राजलिगम ने कप्तानगंज तहसील के एसडीएम देशदीपक सिंह की जगह कोमल यादव को तैनात किया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हर पीड़ित को न्याय दिलाना व गलत कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई मेरी प्राथमिकता होगी।
कहा कि जनप्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जाएगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मिर्जा एक्तेदार हुसैन, हीरा पांडेय, रामप्रताप सिंह, विनोद मिश्र, संजय पांडेय, अरुण कुमार सिंह आदि अधिवक्ताओं ने नवागत एसडीएम का स्वागत किया। तहसीलदार अहमद फरीद खान, कानूनगो शिवमुरारी लाल, मारकंडेय गुप्ता, विचित्रमणि त्रिपाठी, ओमप्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।
कल्पना बनीं एसडीएम सदर
गुरुवार को डीएम एस राजलिगम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार देख रहीं कल्पना जायसवाल को एसडीएम सदर की जिम्मेदारी सौंपी है तो कप्तानगंज के एसडीएम देश दीपक सिंह को जिला मुख्यालय से संबद्ध किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।