दूसरे समुदाय के युवक से बेटी का था अफेयर, पिता ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा; चाकू से किए ताबड़तोड़ वार
उत्तर प्रदेश के दाहूगंज में एक पिता ने अपनी बेटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दूसरे समुदाय के युवक को देखकर गुस्से में उसकी चाकू से हत्या कर दी। मृतक की पहचान तितली (20) के रूप में हुई है जो अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। आरोपी पिता उमेश बारी ने आपा खोकर युवक पर ताबड़तोड़ वार किए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

जागरण संवाददाता, दाहूगंज। क्षेत्र के पथरवा गांव में गुरुवार की रात 10:30 बजे एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री के साथ एक युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर चाकू से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस आरोपित पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
गांव के उमेश बारी की पुत्री का गांव के ही एक दूसरे समुदाय के युवक तितली (20) पुत्र सत्तार अली से प्रेम संबंध था। गुरुवार की रात तितली अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। इसी दौरान उमेश बारी को दोनों के संबंध की जानकारी हो गई।
जब उसने पुत्री और युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो गुस्से में आपा खो बैठा और चाकू से युवक के सिर, गले और कमर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर उमेश बारी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ल ने बताया कि नामजद आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।