Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशीनगर में मुठभेड़, गोरखपुर के बदमाश को गोली लगी, पांच गिरफ्तार

    Updated: Mon, 25 Dec 2023 07:54 PM (IST)

    बदमाश की पहचान गोरखपुर के सुधीर सैनी के रूप में हुई। वहीं चार अन्य सुरजीत निवासी बैदौली बाबू बांसगांव रामकुमार उर्फ गुड्डू निषाद व सीताराम रामनगर करजहां गोरखपुर व इरफान पसवेडा थाना कर्वी जीआरपी जिला चित्रकूट को पुलिस ने पकड़ लिया। बदमाशों के पास से 55 एटीएम 20 हजार नकदी तथा तमंचा व कारतूस मिला है। सुधीर सुरजीत व इरफान 25 हजार रुपये के इनामी हैं।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया जा रहा है। जागरण

    जागरण संवाददाता, पडरौना (कुशीनगर)। पुलिस व कार सवार अंतरराज्यीय चोर गिरोह के बीच रविवार की रात साढ़े नौ बजे कप्तानगंज के गौनरिया गांव के पास हाटा रोड पर मुठभेड़ हो गई। इसमें पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाश की पहचान गोरखपुर के बांसगांव थाने के बैदौली बाबू के सुधीर सैनी के रूप में हुई। वहीं चार अन्य सुरजीत निवासी बैदौली बाबू बांसगांव, रामकुमार उर्फ गुड्डू निषाद व सीताराम रामनगर करजहां गोरखपुर व इरफान पसवेडा थाना कर्वी जीआरपी जिला चित्रकूट को पुलिस ने पकड़ लिया।

    बदमाशों के पास से 55 एटीएम कार्ड, 20 हजार नकदी तथा तमंचा व कारतूस मिला है। सुधीर, सुरजीत व इरफान 25-25 हजार रुपये के इनामी हैं।

    बदमाशों को देखकर पुलिस ने पीछा किया तो कार रोक सवार सभी तीन युवक सड़क किनारे भागने लगे। इस बीच एक युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुधीर सैनी के दाएं पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा।