Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने सीएमओ से पूछा कितने आयुष्मान कार्ड बनाए गए

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Jun 2021 12:38 AM (IST)

    कुशीनगर में कोविड-19 की समीक्षा बैठक में सैनिटाइजेशन समेत अन्य बिन्दुओं पर दिए निर्देश सीएमओ व सीएमएस से कहा समन्वय बना कर करें बेहतर कार्य। ...और पढ़ें

    Hero Image
    डीएम ने सीएमओ से पूछा कितने आयुष्मान कार्ड बनाए गए

    कुशीनगर : विकास भवन के कोविड कमांड कंट्रोल रूम में सोमवार को आयोजित कोविड समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी एस राजलिगम ने सैनिटाइजेशन, प्रवासी मजदूरों का डाटा, टीकाकरण, अनाथ बच्चों के सर्वे सहित कई मुद्दों पर जानकारी ली। मुख्य चिकित्साधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आपस में समन्वय स्थापित करके काम करने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी से नगर पंचायत के प्रवासियों का डाटा लिया। सीएमओ से पूछा कि टीकाकरण केंद्र पर कितने आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी से पूछा कि अनाथ हुए बच्चों की सर्वे की रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी से ली गई की नहीं। इसको शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। जहां कोरोनारोधी टीके कम लगे हैं, उस गांव व विकास खंड के बारे में पूछा और टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया। कोविड अस्पताल, जिला अस्पताल में आक्सीजन पाइप लाइन के निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी ली। निर्देशित किया कि कार्य को समय से पूरा करवा लिया जाए। एक पुलिस कर्मचारी की कोविड से मृत्यु के मामले में उन्होंने संबंधित अधिकारी से कोविड के कारण हुई उक्त मृत्यु का पूरा ब्यौरा मांगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी विध्यवासिनी राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।

    पुरुष व नेत्र चिकित्सालय में बनेगा आइसीयू वार्ड

    पडरौना नगर स्थित पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय को नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल की ओर से गोद लेने की घोषणा की गई है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ नपाध्यक्ष ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में शुरूआत में दो बेड का आइसीयू वार्ड स्थापित किया जाएगा। बाद में यहां पांच बेड की सुविधा की व्यवस्था की जाएगी। वार्ड के लिए अलग से जनरेटर की सुविधा भी दी जाएगी।

    नपाध्यक्ष ने कहा कि अस्पताल का उच्चीकरण कराने और इलाज की आधुनिक सुविधा मुहैया कराने के लिए शासन स्तर पर पहल होगी। शहर के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। मेरा प्रयास होगा कि भविष्य में अस्पताल में इलाज की सभी सुविधाएं व दवा उपलब्ध हो। कोरोनाकाल में काफी कुछ सीखा गया है। उस दौरान हुई दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए पहले ही जरूरतों को पूरा किया जाएगा। कहा कि परिसर की सफाई का कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के प्रभारी डा. संजीव सुमन, अधिशासी अधिकारी एएन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता कौशल नंदन बंका, नपा के सफाई इंचार्ज रियाजुद्दीन अंसारी, अभय मारोदिया आदि मौजूद रहे।