Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kushinagar News: दरवाजे से कीचड़ साफ करने को कहा, नाराज चचेरी बहू ने ससुर को पीट कर मार डाला

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 03:08 PM (IST)

    कुशीनगर में एक चचेरी बहू ने नाबदान के कीचड़ को लेकर हुए विवाद में अपने अधेड़ ससुर की लकड़ी के गुटके से पीट-पीट कर हत्या कर दी। भूमि विवाद को भी घटना का कारण माना जा रहा है। घटना जटहा बाजार थाना क्षेत्र के कटाई भरपुरवा गांव में हुई। पुलिस ने आरोपी महिला को गांव के बाहर खेत से गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    रोते-बिलखते परिजन व इनसेट में मृतक। जागरण

     जागरण संवाददाता, कुशीनगर। नाबदान से निकले कीचड़ को दरवाजे से साफ करने को कहने से नाराज चचेरी बहू ने अधेड़ ससुर को लकड़ी के गुटके से पीट-पीट कर मार डाला। हत्या के बाद छत के रास्ते भाग निकली, जिसे पुलिस ने गांव के बाहर खेत से पकड़ा, जहां वह छिपी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा कि वह भूमि विवाद को लेकर पहले से ही खार खाई थी, घटना के पीछे यही बड़ी वजह मानी जा रही है। जटहा बाजार थाना के कटाई भरपुरवा के टोला मंसाछापर में बुधवार की दोपहर हुई यह घटना पूरे क्षेत्र में तेजी से फैली तो भीड़ जुट गई। पुलिस आवश्यक ने कार्रवाई पूरी की।

    मंसाछापर के रहने वाले 50 वर्षीय जंत्री यादव दोपहर लगभग 12.30 बजे खेत से कार्य कर घर आए तो देखे कि उनके दरवाज़े के बगल में उनके भाई रामप्रीत की बहू रीना देवी नाबदान का कीचड़ रखा दिया है। गंदी को हटाने को कहा तो नाराज चचेरी बहू उन पर लकड़ी के छोटा गुटका से ताबड़तोड़ प्रहार करने लगी। जब उनकी मृत्यु हो गई तो भाग चली बांस की सीढ़ी से छत के रास्ते कमरे में उतर पीछे से भाग चली।

    इधर जंत्री की पत्नी कमलावती ने पति को लहूलुहान देखा तो शोर मचाते हुए शव के पास पहुंचीं। ग्रामीणों के सूचना पर जटहा बाजार थाना पुलिस पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से आरोपित महिला को गांव से बाहर एक खेत से पकड़ कर थाने ले गई।

    जंत्री का इकलौता पुत्र अरुण यादव अपनी पत्नी सुनीता के साथ मंगलवार को हर अपने ससुराल खड्डा थाना के कोहरगड्डी गया था।