Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली से एक दिन पहले गो-हत्या से यूपी-बिहार की सीमा पर तनाव, पुलिस हर एंगल से कर रही है जांच

    उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर होली से एक दिन पहले गोहत्या की घटना ने तनाव पैदा कर दिया है। कुशीनगर के बरवापट्टी में एक व्यक्ति की गाय को चोरी कर बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के भितहा थाला क्षेत्र में स्थित एक कब्रिस्तान के पास वध कर दिया गया। इस घटना से हिंदुओं में आक्रोश है और यूपी-बिहार की सीमा पर तनाव की स्थिति है।

    By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Thu, 13 Mar 2025 04:55 PM (IST)
    Hero Image
    घटना स्थल पर पशु पालक महिलाओं का बयान लेते थानाध्यक्ष बरवापट्टी बाएं और बगल में खड़े थानाध्यक्ष भितहा राकेश कुमार।

    जागरण संवाददाता, बरवापट्टी (कुशीनगर)। बरवापट्टी के अमवा खास टोला नंदपुर निवासी भोला गुप्ता के दरवाजे पर बंधी गाय को बुधवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर गांव से एक किमी दूर बिहार के पश्चिमी चंपारण जनपद के भितहा थाला क्षेत्र में स्थित एक कब्रिस्तान के समीप अरहर के खेत में वध कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही घटनास्थल पर हिंदुओं की भीड़ जुट गई। यूपी-बिहार की सीमा पर सहसा ही तनाव खड़ा हो गया। लोगों का कहना था कि, सौहार्द बिगाड़ने को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।

    बताया जा रहा है कि गाय की कोई आहट न मिलने पर रात 12 बजे पशुपालक के स्वजन बाहर निकल दरवाजे पर देखे तो गाय नहीं थी। आसपास खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। सुबह जब लोग खेत की तरफ गए तो देखे कि गाय का गला काट उसका वध कर दिया गया है।

    ग्रामीणों का कहना है कि एक दिन बाद होली का त्योहार है और इस तरह की घटना को अंजाम देकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है, गो हत्या से हमारी भावनाओं को चोट पहुंची है। भितहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    बरवापट्टी थानाध्यक्ष महेंद्र राम प्रजापति ने बताया कि पशुपालक कुशीनगर के बरवापट्टी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। घटना बिहार में होने के चलते वहां की पुलिस मामले की जांच कर रही है। हम भी इसको लेकर अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रहे हैं। शीघ्र ही ऐसा कृत्य करने वाले पकड़ लिए जाएंगे।