Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिकअप से गोवंश बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2022 10:25 PM (IST)

    तस्कर गोवंश बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे बाजार ले जा रहे थे।

    Hero Image
    पिकअप से गोवंश बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

    पिकअप से गोवंश बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

    कुशीनगर: क्षेत्र के पचरूखिया के पास कुबेरस्थान पुलिस ने शनिवार को पिकअप से गोवंश बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस दोनों को न्यायालय ले गई, वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। तस्कर गोवंश बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे बाजार ले जा रहे थे। सीओ सदर कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि तस्करों द्वारा गोवंश बिहार ले जाने की सूचना पर पुलिस टीम पचरूखिया की तरफ गई। गांव के समीप पिकअप को पुलिस ने ओवरटेक कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पिकअप पर एक गोवंश मिला। टीम ने मौके से दो तस्करों को दबोच लिया। दोनों की पहचान मनीष निवासी सेमरिया बाजार थाना कोतवाली पडरौना व रामबचन यादव निवासी पचरूखिया थाना कुबेरस्थान के रूप में हुई। पुलिस टीम में दारोगा प्रियांशु राय, आकाश ग्वाल, कां.अवेधश यादव, अभिषेक सिंह, विंदेश्वरी राय शामिल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें