Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिपाही ने JCB चालक को पीटा, आक्रोशित ग्रामीणों ने दौड़ा दी पुलिस की जीप; VIDEO हो रहा है वायरल

    सिपाही को दौड़ाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। प्रकरण संज्ञान में आने पर एसपी ने आरोपित सिपाही अरविंद कुमार गिरी को निलंबित कर दिया। घटना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के सिरसिया कला गांव की है। आरोप है कि सिपाही ने चालक से रुपये मांगे न मिलने पर चालक को नतीजा भुगतने की धमकी दी। अगली बार मिलने पर पिटाई कर दी जिससे ग्रामीण नाराज हो गए।

    By pradumn ShuklaEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Fri, 15 Dec 2023 08:19 PM (IST)
    Hero Image
    सिपाही ने JCB चालक को पीटा, आक्रोशित ग्रामीणों ने दौड़ा दी पुलिस की जीप

    जागरण संवाददाता,नेबुआ नौरंगिया (कुशीनगर)। सिपाही द्वारा जेसीबी चालक की बेवजह पिटाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव में पुलिस जीप को दौड़ा लिया। उसमें सवार तीन पुलिस कर्मी भाग कर किसी तरह थाने पहुंचे। कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी थाने पहुंच गए। विरोध-प्रदर्शन शुरू करने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएचओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। सिपाही को दौड़ाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। प्रकरण संज्ञान में आने पर एसपी ने आरोपित सिपाही अरविंद कुमार गिरी को निलंबित कर दिया। घटना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के सिरसिया कला गांव की है।

    बताया जा रहा है कि नेबुआ नौरंगिया थाने में सफाई कार्य चल रहा था। सिपाही अरविंद गिरी सुबह लगभग नौ बजे थाने का वाहन लेकर सिरसिया कला गांव की तरफ श्रमिक लाने जा रहा था। रास्ते में जेसीबी लेकर जा रहे सिरसिया खुर्द के चालक अरमान अंसारी को रोक अरविंद ने पूछताछ की। उसके साथ दो और सिपाही थे।

    चालक ने बताया कि सिरसिया वीरभान गांव में शौचालय की खोदाई कर वापस जा रहा। आरोप है कि सिपाही ने चालक से रुपये मांगे, न मिलने पर चालक को नतीजा भुगतने की धमकी दी। इधर चालक जेसीबी मालिक सिरसिया कला के विनोद यादव के घर के सामने जेसीबी खड़ा कर साइकिल से घर जाने लगा।

    रास्ते में पुन: मिले सिपाही ने डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। थोड़े ही समय में यह खबर गांव में फैल गई। बड़ी संख्या में लोगों को आते देख सिपाही जीप लेकर साथियों संग वापस जाने लगा।

    आक्रोशित ग्रामीण पुलिस वाहन का पीछा किए। इसके कुछ ही देर बाद ग्रामीण चालक को साथ लेकर ट्रैक्टर-ट्राली से थाने पहुंच गए। सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे।

    प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपित सिपाही को निलंबित कर सीओ को जांच सौंप रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।