Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम से मांगा स्पष्टीकरण,बीएलओ का रोका वेतन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 07 Nov 2021 11:41 PM (IST)

    कुशीनगर में चुनाव आयोग के निर्देश पर डीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत बूथों का औचक निरीक्षण किया तो ढेरों खामियां मिलीं इस मामले में दो लेखपालों को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    एसडीएम से मांगा स्पष्टीकरण,बीएलओ का रोका वेतन

    कुशीनगर : चुनाव आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में रविवार को बूथों पर भ्रमण के खामियां मिली, तो कई बूथों पर ताला बंद रहा। एसडीएम से स्पष्टीकरण तलब करते हुए बीएलओ का वेतन रोकने का आदेश दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 222 जंगल बेलवा टोला मटियरवा पहुंचे डीएम एस राजलिगम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलओ शिक्षा मित्र गायब मिली। इस पर उन्होंने एक माह का मानदेय रोकते बीएसए को शिक्षा मित्र से स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिए। बूथ पर युवाओं ने बताया कि एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरा हो रहा है, लेकिन अभी तक न फार्म भरवाया गया और न मतदाता सूची में नाम है। इस पर डीएम ने तत्कालीन एसडीएम कल्पना जायसवाल जो वर्तमान में कप्तानंगज में तैनात हैं, से स्पष्टीकरण मांगा। एसडीएम सदर को निर्देशित किया कि पूर्व में तैनात व वर्तमान लेखपाल को आरोप पत्र जारी करें। डीएम ने बताया कि शिक्षा मित्र का एक माह का वेतन रोकते हुए जवाब मांगा गया है। कहा कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर एडीएम देवी दयाल वर्मा ने भी दो विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन बूथों का निरीक्षण करते हुए बीएलओ को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

    समीक्षा बैठक में अनुपस्थित 18 अधिकारियों को नोटिस

    निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में चलाए जा रहे विशेष अभियान की प्रगति की देर शाम डीएम एस राजलिगम ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। कहा कि आयोग की मंशा के अनुरूप सभी कार्य तय समय सीमा में पूर्ण कराया जाए। किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बैठक में अनुपस्थित 18 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को नोटिस जारी करते हुए शीघ्र जवाब मांगा। जनपद में कुल 44 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सात निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तैनात हैं, तो 3002 बीएलओ तैनात हैं।

    अनुपस्थित मिले दो बीएलओ

    सेवरही में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को मतदेय स्थलों पर कैंप लगाकर नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने सहित नाम निकालने के लिए आपत्ति लेने की तिथि निर्धारित की गई थी। एडीओ पंचायत के आकस्मिक निरीक्षण में दो मतदेय स्थलों के एक-एक कर्मी अनुपस्थित मिले। निरीक्षण तमकुही ब्लाक के एडीओ पंचायत शिवशंकर पाण्डेय द्वारा दर्जन भर मतदेय स्थलों की निरीक्षण किया गया, जिसमें प्राथमिक विद्यालय हरपुर बेलही में तैनात बीएलओ आंगबाड़ी कार्यकत्री व प्राथमिक विद्यालय परसौनी खुर्द के पंचायत सेवक अनुपस्थित मिले। जिसकी रिपोर्ट एडीओ पंचायत ने उच्चाधिकारियों को भेजते हुए कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने मतदेय स्थल मखुवा मझौवा, हरपुर बेलही, बिहार बुजुर्ग, बलुवा शमशेर शाही, भरपटिया, परसौनी खुर्द सहित दर्जन भर मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया।

    बूथ पर लटका रहा ताला

    विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट के लिए चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के सपही खुर्द ग्राम सभा के उजारनाथ बूथ पर सुबह 10 बजे से दोपहर बाद डेढ़ बजे तक ताला लटका रहा। इसके कारण नए वोटर का सपना लिए आए हुए युवा निराश होकर वापस घर को लौट आए। नए वोटर व नाम सुधार कराने आए दुर्गेश, अजय, सत्य प्रकाश, पंकज, दीपक को वापस बैरंग अपने घर लौटना पड़ा। एसडीएम डा. छेदीलाल सोनकर ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। पता करवा रहा हूं। दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।