पनियहवा से निकलेगी चौरीचौरा शताब्दी वर्ष पदयात्रा
डिस्चार्ज में मामूली बढ़त जलस्तर में कमी पर राहत नहींवाल्मीकि नगर बैराज से गुरुवार को पानी के डिस्चार्ज में छह हजार क्यूसेक की मामूली वृद्धि के साथ 1.86 लाख क्यूसेक पर पहुंच गया। डिस्चार्ज व जलस्तर में उतार चढ़ाव के चलते एपी बांध के किमी 12.500 बाघाचौर किमी 12860 नोनिया पट्टी किमी 14.500 अहिरौलीदान कचहरी टोला किमी 1.480 जंगली पट्टी में बांध पर दबाव बना हुआ है।

कुशीनगर: 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे महोत्सव के क्रम में मां नारायणी सामाजिक कुंभ आयोजन समिति की ओर से प्रस्तावित चौरीचौरा शताब्दी वर्ष यात्रा शनिवार को सुबह नारायणी के पनियहवा घाट स्थित कुंभ स्थल से निकाली जाएगी। आयोजन समिति की ओर से इसका रूट चार्ट घोषित कर दिया गया है।
खड्डा कस्बा स्थित एक विवाह भवन में शुक्रवार को बद्रीनाथ तिवारी की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक हुई। इसमें यात्रा की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। पदयात्रा के प्रमुख रोशनलाल भारती ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में मां नारायणी सामाजिक कुंभ आयोजन समिति की ओर से 75 कार्यक्रमों का आयोजन का निर्णय लिया गया था। उसी के तहत चौरीचौरा शताब्दी वर्ष पदयात्रा होनी है। शनिवार को नारायणी के पनियहवा घाट से सुबह नौ बजे शुरू यात्रा 11 बजे नौरंगिया, तीन बजे क्रांति चौराहा, पांच बजे रामबाग, छह बजे मिश्रौली, सात बजे कप्तानगंज कस्बा में पहुंचेगी। वहां रात्रि विश्राम के बाद रविवार को सुबह आठ बजे सुभाष चौक पर माल्यार्पण के बाद प्रस्थान किया जाएगा। 10 बजे यात्रा मथौली, 12 बजे हाटा, दो बजे सुकरौली, तीन बजे सोनबरसा, पांच बजे चौरीचौरा पहुंचेगी। वहां बलिदानी स्मारक पर दीपदान के साथ यात्रा का समापन होगा। आयोजन समिति के संयोजक व भाजपा नमामि गंगे के क्षेत्रीय सह संयोजक मनोज कुमार पांडेय, रमेश निषाद, अंकित तिवारी, मुन्ना जायसवाल, बबलू चौबे, जनार्दन यादव, प्रभाकर पांडेय, सुनील यादव, अनुराग प्रताप सिंह, विकास सिंह, नरेंद्र चौरसिया, मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे।
डिस्चार्ज में मामूली बढ़त, जलस्तर में कमी पर राहत नहींवाल्मीकि नगर बैराज से गुरुवार को पानी के डिस्चार्ज में छह हजार क्यूसेक की मामूली वृद्धि के साथ 1.86 लाख क्यूसेक पर पहुंच गया। डिस्चार्ज व जलस्तर में उतार चढ़ाव के चलते एपी बांध के किमी 12.500 बाघाचौर, किमी 12860 नोनिया पट्टी, किमी 14.500 अहिरौलीदान कचहरी टोला, किमी 1.480 जंगली पट्टी में बांध पर दबाव बना हुआ है। अमवाखास बांध के किमी 7.500 से किमी 8.600 लक्ष्मीपुर व किमी जीरो से कमी 800 बरवापट्टी सहित विभिन्न स्थानों पर स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। कटान की आशंका से ग्रामीण भयभीत हैं। पिपराघाट में लगे गेज पर जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गई और यह 75.50 मीटर पर आ गया। नदी खतरा के निशान 76.20 मीटर से 70 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। इसके बावजूद राहत नहीं है और बांध पर दबाव जारी है। बाढ़ खंड के एक्सईएन महेश कुमार सिंह ने कहा कि बांध को कोई खतरा नहीं है। जर्जर स्थानों पर मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।