Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर से सहरसा का सफर अब होगा आसान, 20 सितंबर से चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस; देखें शेड्यूल

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 03:44 PM (IST)

    Cheherta Saharsa Amrit Bharat Express | रेल प्रशासन 20 सितंबर से चेहरता-सहरसा-चेहरता साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस चलाएगा। ट्रेन चेहरता से हर शनिवार रात 1020 बजे प्रस्थान करेगी और अमृतसर गोरखपुर होते हुए सहरसा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सहरसा से हर सोमवार दोपहर 100 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन चेहरता पहुंचेगी। यह पहल यात्रियों के लिए सुविधाजनक यात्रा विकल्प प्रदान करती है।

    Hero Image
    20 से चलेगी चेहरता-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस।

    जागरण संवाददाता, कुशीनगर। रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए चेहरता-सहरसा-चेहरता साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन 20 सितंबर से किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया है कि गाड़ी संख्या- 14628 चेहरता-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को चेहरता से 22:20 बजे प्रस्थान करेगी। अमृतसर से 22:55 बजे, दूसरे दिन जालंधर सिटी से 00:10 बजे, मुरादाबाद से 09:25 बजे, गोरखपुर से 22:25 बजे, कप्तागंज से 23:15 बजे, सिसवा बाजार से 23:42 बजे, तीसरे दिन नरकटियागंज से 02:00 बजे चलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 10:00 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी यात्री में गाड़ी संख्या- 14627 सहरसा-चेहरता अमृत भारत एक्सप्रेस 22 सितंबर से प्रत्येक सोमवार को सहरसा से 13:00 बजे प्रस्थान करेगी। रक्सौल से 22:30 बजे, दूसरे दिन नरकटियागंज से 00:30 बजे, सिसवा बाजार से 02:17 बजे, कप्तानगंज से 02:45 बजे, गोरखपुर से 04:05 बजे, मुरादाबाद से 19:40 बजे, तीसरे दिन ढंढ़ारी कला से 00:03 बजे, अमृतसर से 02:50 बजे चलकर 03:20 बजे चेहरता पहुंचेगी।