Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशीनगर पहुंचे CDS अनिल चौहान, बुद्ध प्रतिमा पर चढ़ाया चीवर; देश की शांति के लिए प्रार्थना की

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 09:29 PM (IST)

    चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने कुशीनगर का दौरा किया। उन्होंने रॉयल थाई बुद्धिस्ट मोनास्ट्री का दौरा किया जहाँ उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने महापरिनिर्वाण मंदिर में बुद्ध प्रतिमा पर चीवर चढ़ाकर देश की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। वह गोरखपुर से सड़क मार्ग से कुशीनगर पहुंचे थे और बाद में विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

    Hero Image
    कुशीनगर पहुंचे सीडीएस, बुद्ध प्रतिमा पर चढ़ाया चीवर।

    जागरण संवाददाता, बुद्धनगरी। सीडीएस (चीफ आफ डिफेंस स्टाफ) जनरल अनिल चौहान शुक्रवार को दोपहर बाद अंतरराष्ट्रीय पर्यटक केंद्र बुद्धस्थली कुशीनगर पहुंचे। वह गोरखपुर किसी कार्यक्रम में शरीक होने आए थे। सर्वप्रथम वह रायल थाई बुद्धिस्ट मोनास्ट्री पहुंचे।

    वहां मोनास्ट्री प्रभारी फ्रा सोंगक्रान की उपस्थिति में एडीएम वैभव मिश्र व एएसपी निवेश कटियार ने सीडीएस को बुके देकर स्वागत किया। उन्होंने उपोसथ हाल का अवलोकन किया। थाई चैत्य भी देखा। पीआरओ अंबिकेश त्रिपाठी ने मोनास्ट्री के बारे में उन्हें जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंच कर सीडीएस ने बुद्ध प्रतिमा पर चीवर चढ़ाकर देश की भलाई व सुख-शांति के लिए प्रार्थना किया। सीडीएस चौहान गोरखपुर से कुशीनगर सड़क मार्ग से दोपहर दो बजे आए और एक घंटा 50 मिनट रहने के बाद कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के विमान से 3.50 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान किए।

    एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। डीएम महेंद्र सिंह तंवर व एसपी संतोष मिश्र ने उन्हें विदा किया। एसडीएम डा. संतराज सिंह बघेल, सीओ कुंदन सिंह, भंते यशपाल, डा. अभय राय, डा. एसके सिंह, कानूनगो ब्रजेश मणि त्रिपाठी, लेखपाल नीलेश रंजन राव, ले. वेदप्रकाश मिश्र, सेना के जवान, पर्यटक व कसया थाने की पुलिस, एनसीसी कैडेट्स आदि मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner