Kushinagar News: सड़क पर गिरे युवक को कार चालक ने कुचला, मौत, वीडियो वायरल
कुशीनगर के पडरौना में एक कार चालक ने रामकोला रोड पर गिरे युवक को कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक कार में फंसकर दस मीटर तक घसीटा गया। लोगों के शोर मचाने पर चालक फरार हो गया। मृतक की पहचान राकेश पासवान के रूप में हुई है जो नशे का आदी था। पुलिस कार की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, पडरौना। नगर के बस स्टेशन के सामने रामकोला रोड पर गिरे युवक को कार चालक कुचलते हुए निकल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में फंसा युवक लगभग दस मीटर तक घसीटता रहा। लोगों के शोर मचाने पर चालक फरार हो गया।
खून से लथपथ व अचेत पड़े युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना शुक्रवार रात पौने दस बजे की है। इसका वीडियो शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ।
युवक की पहचान नगर के ही आंबेडकर नगर के 40 वर्षीय राकेश पासवान के रूप में हुई है। युवक नशे का आदी बताया जा रहा। पुलिस कार की पहचान में जुटी है।
प्रसारित वीडियो में घटना के समय सुभाष चौक की तरफ से आया युवक बस स्टेशन के सामने रुका और कुछ ही क्षणों में रामकोला रोड पर गिर पड़ा। लगभग पांच मीटर की दूरी पर खड़ी कार का चालक युवक को कुचलते हुए सुभाष चौक की ओर निकल गया।
कार में फंसा युवक बस स्टेशन के पूर्वी गेट तक घसीटता रहा। यह देख लोग शोर मचाते हुए सड़क पर आ गए। भीड़ देख चालक ने कार की गति तेज कर दी और फरार हो गया। नजदीक स्थित चौकी पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने इसकी सूचना युवक के स्वजन को दी। सीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि कार की पहचान की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने से बिसरा सुरक्षित किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।