Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशीनगर में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ी कार, चार की मौत और दो घायल

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 02:35 PM (IST)

    कुशीनगर में एक कार और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना तमकुहीराज के नजदीक बगही कुटी के समीप हुई जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार छह लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अन्य दो गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    सड़क हादसे में चार की मौत हो गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, कुशीनगर। जिले के पटहेरवा के बगही कुटी के समीप रविवार की दोपहर साढ़े 12 बजे तमकुहीराज की ओर से आ रही कार व ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में मौके पर ही दो लोगों की मृत्यु हो गई, तो दो उपचार के दौरान तमकुहीराज सीएचसी में मृत घोषित कर दिया। बाकी दो घायलों का उपचार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी लोग सिद्धार्थनगर के कोतवाली कस्बा के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो बाबाधाम दर्शन कर लौट रहे थे। मृतकों में कैलाश मणि त्रिपाठी(50),मनोज सिंह(40),रामकरण गुप्ता(50) व सुजीत जायसवाल(55) शामिल हैं। एयरबैग खुलने से आगे बैठे चालक सुशांत शर्मा (35) व राजेश शर्मा (50) दोनों पं. दीनदयाल नगर सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं, जिनका उपचार चल रहा है जाे रिश्ते में चाचा-भतीजा है। कार में चालक समेत छह लोग सवार थे।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर चालक फोरलेन पर ही बैक कर रहा था कि अचानक साइड से कार टकरा गई। तेज धमाका की आवाज सुन पर पहुंचे लोगाें ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार को तोड़ कर निकालने के प्रयास में लग गए, तब तक पटहेरवा व तमकुहीराज की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।

    इसी बीच मौके पर सीओ तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी आवागमन चालू कराने में जुटे हैं। सीओ के अनुसार चालक ने बताया कि शनिवार की रात 10 बजे झारखंड से निकले थे। अचानक झपकी आने से हादसा हो गया है। सीओ ने बताया कि मृतकों के मोहल्लों का नाम पता कर स्वजन को जानकारी दे दी गई है। घर वाले भी पहुंच रहें। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।