Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: कुशीनगर में दो बच्‍चों का शव गड्ढे में मिलने से मची सनसनी, एक साथ निकले थे खेलने

    Updated: Sun, 14 Jul 2024 03:01 PM (IST)

    उत्‍तर-प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो बालकों का शव गड्ढे में मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि दोनों बच्‍चे शनिवार शाम को साथ में खेलने निकले थे लेकिन वापस घर नहीं लौटे। देर रात पुलिस को सूचना देकर परिजन तलाश में जुट गए। रविवार सुबह गड्ढे में दोनों बालकों का शव मिला।

    Hero Image
    बाएं से राजन गोंड, नीतीश विश्वकर्मा का फाइल फोटो। जागरण

     जागरण संवाददाता, बोदरवार। कप्तानगंज के अमडीहा में रविवार सुबह गड्ढे में दो बालकों का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों शनिवार शाम को एक साथ खेलने निकले, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। चिंता में पड़े स्वजन की सूचना पर देर रात तक पुलिस तलाश करती रही, सफलता नहीं मिली। थाना पुलिस के साथ फारेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव के अंगद विश्वकर्मा व रूप नारायण गोंड पड़ोसी हैं। रोजगार के सिलसिले में दोनों परदेश में हैं। अंगद के 10 वर्षीय पुत्र नीतीश व रूप नारायण के 11 वर्षीय पुत्र राजन दोनों निजी स्कूल में कक्षा चार व पांच में पढ़ते हैं। शनिवार दोपहर दोनों स्कूल से घर आए। शाम को पांच बजे दोनों साथ-साथ गांव के बाहर खेलने गए। देर शाम तक वापस नहीं आए तो घर वालों को चिंता हुई।

    अगल-बगल तथा गांव में दोनों की रात तक तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चला। स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी राजकुमार बरवार ग्राम प्रधान सहित प्रमुख लोगों से बातचीत कर दोनों परिवार के बारे में जानकारी ली। पुलिस टीम ने बालकों को ढूंढा, लेकिन सफलता नहीं मिली।

    इसे भी पढ़ें-सावधान! हर घंटे साढ़े चार सेमी की गति से बढ़ रही गंगा-यमुना, इन इलाकों में जारी हुआ अलर्ट

    रविवार सुबह लगभग पांच बजे टहलने निकले कुछ लोग गांव के पश्चिम से होकर गुजरी सोमली-अमडीहा सड़क किनारे गड्ढे में दोनों बालकों का शव देखा। कुछ ही देर में यह खबर पूरे गांव में फैल गई। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। शव देख दोनों घरों के लोग चीख पड़े। चौकीदार ने सूचना थाने में दी।

    पुलिस ने शवों को बाहर निकाल आवश्यक कार्रवाई पूरी की। फारेंसिक टीम बुलाई गई। टीम ने मौके से आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किया। तहसीलदार दिनेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में दिनदहाड़े होटल संचालक के कर्मचारी की हत्या, वारदात के आरोपितों ने किया सरेंडर

    थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया पानी में डूबने से बालकों की मृत्यु होना प्रतीत हो रहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा। तहसीलदार ने बताया दोनों परिवारों को प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner