Kushinagar News: किशोरी से रास्ता पूछने के बहाने अगवा करने का प्रयास, मची खलबली
पटहेरवा में एक किशोरी को अगवा करने का प्रयास किया गया। लबनिया चौराहे पर दो बाइक सवार युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने उसे रोकने की कोशिश की। किशोरी के शोर मचाने पर वे भाग गए। पुलिस ने संदिग्धों की तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। किशोरी ने जबरदस्ती से इनकार किया है पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पटहेरवा। क्षेत्र के लबनिया चौराहे पर गुरुवार की रात करीब नौ बजे एक किशोरी से रास्ता पूछने के बहाने दो बाइक सवार युवकों ने कथित रूप से अगवा करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर दोनों फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात तक संदिग्धों की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
घर के पास टहल रही किशोरी के पास दो युवक बाइक से पहुंचे और नहर की पटरी का रास्ता पूछने लगे। किशोरी ने उन्हें रास्ता बताया, लेकिन बाइक पर पीछे बैठे युवक ने कहा कि आगे चलकर रास्ता दिखा दो।
इस पर किशोरी को शक हुआ और वह शोर मचाते हुए घर की ओर भागी। तभी युवक बाइक लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पीआरवी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
किशोरी से पूछताछ के बाद चौराहे पर अस्थायी रूप से रह रहे फेरीवालों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने बताया कि किशोरी ने किसी प्रकार की जबरदस्ती से इनकार किया है, लेकिन युवक की बातों से डरकर उसने शोर मचाया था। एहतियातन मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।