Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यूपी में हो रहा एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद का निर्माण', सीएम योगी से शिकायत के बाद एक्शन; खुद गिराई चहारदीवारी

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 07:45 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बन रही एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद विवादों में घिर गई है। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई इस मस्जिद के एक हिस्से को निर्माण समिति के पक्षकारों ने खुद ही बुलडोजर लगाकर गिरा दिया है। मस्जिद निर्माण में खर्च हो रहे धन तथा आय-व्यय का स्पष्ट ब्योरा न दे पाने पर कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    मदनी मस्जिद के एक हिस्से को निर्माण समिति के पक्षकारों ने शनिवार को स्वयं ही बुलडोजर लगाकर गिरवा दिया

    जागरण संवाददाता, कुशीनगर। हाटा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई मदनी मस्जिद के एक हिस्से को निर्माण समिति के पक्षकारों ने शनिवार को स्वयं ही बुलडोजर लगाकर गिरवा दिया। मस्जिद निर्माण में खर्च हो रहे धन तथा आय-व्यय का स्पष्ट ब्योरा न दे पाने के आरोप में निर्माण समिति के तीन पक्षकारों समेत अन्य पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित होने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धवस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान तनाव को देखते हुए प्रशासनिक टीम के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। करमहा तिराहा के समीप 2002 से बन रही चार मंजिला मदनी मस्जिद के निर्माण का मामला 17 दिसंबर 2024 को चर्चा में आया।

    भाजपा नेता ने सीएम योगी से की थी शिकायत

    हिंदूवादी भाजपा नेता रामबचन सिंह ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा कर हाटा में एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है। पैमाइश में छह डिसमिल सरकारी भूमि पर कब्जे की जानकारी हुई। प्रशासन ने काम रुकवाकर शासन में रिपोर्ट भेज दी। नगरपालिका ने भी नक्शा तलब किया, जिसे सात दिन पूर्व पक्षकारों ने प्रस्तुत किया।

    कई लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा

    नक्शे की जांच चल रही थी कि पुलिस ने मस्जिद निर्माण में लग रहे धन की जांच शुरू करा दी। स्पष्ट जवाब न मिलन पर मस्जिद पक्ष के जाकिर, शाकिर, जाफर सहित अन्य सदस्यों के विरुद्ध राष्ट्र विरोधी गतिविधि, लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

    इधर शनिवार को पक्षकारों ने स्वयं ही अवैध निर्माण को ध्वस्त करा लेने की बात कहते हुए मस्जिद चहारदीवारी गिरा ली। सीओ कसया कुंदन सिंह के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही।

    एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया

    मस्जिद निर्माण में अधिक धन का प्रयोग किया गया है। इसका फंड कहां से आ रहा है। समिति के आय-व्यय का साधन क्या है। प्रारंभिक जांच में सबकुछ ठीक न मिलने पर समिति के सदस्यों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

    मुख्य मार्ग पर पटरी व्यवसायियों के अतिक्रमण से लगा जाम

    वहीं कुशीनगर जिले में तमकुहीराज में सड़क की पटरियों पर ठेले व खोमचे वालों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण आए दिन जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। नागरिकों और आने-जाने वाले लोगों को नगर के मुख्य मार्ग से होकर गुजरना एक बड़ी समस्या बन गई है।

    शुक्रवार को दोपहर एक बजे जाम के कारण एंबुलेंस तक को गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में काफी दिक्कतें हुई। नगर पंचायत के जिम्मेदार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। मुख्य मार्ग पर सड़क की दोनों पटरियों की इंटरलाकिंग में लाखों रुपये खर्च हुआ है। लेकिन पटरी व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें सड़क तक फैला लिया है। 

    इसे भी पढे़ं: UP News: इस्पात फैक्ट्री की भट्ठी में धमाके से 10 मजदूर झुलसे, दो गंभीर; स्क्रेप गलाते समय हुआ हादसा

    इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेड के समय कैसा रहेगा मौसम? यूपी-बिहार में चलेगी शीतलहर; इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट