कुशीनगर में प्रशासन अलर्ट, लगाए गए 76 मजिस्ट्रेट
कुशीनगर में जुमा की नमाज को लेकर संवेदनशील मस्जिदों की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए गए हैं इस दिन के लिए एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
कुशीनगर : शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर छह तहसीलों में 76 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है, जिनकी अलग-अलग संवेदनशील मस्जिदों पर ड्यूटी लगाई गई है, जो पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहेंगे। यह जानकारी देते हुए गुरुवार को एडीएम देवी दयाल वर्मा ने बताया कि एसडीएम संबंधित तहसील क्षेत्र के नोडल होंगे, जो पूरी व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे। संबंधित थानों के एसओ नमाज से संबंधित वीडियोग्राफी कराएंगे।
बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित एक कक्ष में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां दूरभाष नंबर 05564- 260590 पर संबंधित अधिकारी रिपोर्ट करेंगे। बताया कि मजिस्ट्रेट व अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर वस्तु स्थिति पर निगरानी रखेंगे। वास्तविक स्थिति का आकलन पहले ही कर लिया जाय। निर्देश दिया गया है कि असामाजिक तत्वों व इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करें।
---
पैदल मार्च कर पुलिस ने कराया सुरक्षा अहसास
पडरौना: गुरुवार को नगर समेत प्रमुख कस्बों में पुलिस फोर्स ने भ्रमण कर आमजन में सुरक्षा का अहसास कराया। नगर में एसपी धवल जायसवाल, एएसपी रितेश कुमार सिंह, एसडीएम महात्मा सिंह, सीओ कुंदन सिंह, कोतवाल निर्भय कुमार सिंह समेत फोर्स के साथ पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, वस्तुओं की जांच की गई। इस दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों में भ्रमण करते हुए आमजन, दुकानदारों, धर्मगुरुओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता करते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी। तरयासुजान संवाददाता के अनुसार तमकुही कस्बे में एसडीएम व्यास नारायण उमराव के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। एसडीएम ने चेताया कि अगर कोई भी असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था में खलल पैदा करने की कोशिश किया तो इसका अंजाम बुरा होगा। इस दौरान अधिकारियों ने अवैध ठेलों, सवारी गाड़ियों और अवैध अतिक्रमणकारियों को चेताया गया। तहसीलदार दीपक गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी, लेखपाल अश्विनी राय, लेखपाल अशोक वर्मा, शैलेन्द्र मिश्र आदि मौजूद रहे। जोकवा बाजार संवाददाता के अनुसार तुर्कपट्टी एसओ जेपी पाठक ने क्षेत्र के लाला गुरवालिया, जोकवा बाजार, रज्जब पिपरा, बैरागी पट्टी,शंकरपुर घोरठ, शेखवा टोला, तुर्कपट्टी बाजार, रुदवालिया, बसडीला पांडेय आदि में भ्रमण कर लोगों से सौहार्द बनाने की अपील की। इस दौरान चौकी प्रभारी अवधेश सिंह, एसआई रामकुमार आत्रेय ,दिनेश चंद यादव, अनुराग यादव, सोनू कुमार, स्वाति सिंह, अंजलि सिंह, विनोद यादव, शालू सिंह, सृष्टि सिंह आदि मौजूद रहे। अहिरौली बाजार संवाददाता के अनुसार प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता ने विभिन्न चौराहों पर भ्रमण कर लोगों में सुरक्षा का अहसास कराया। कसया कार्यालय के अनुसार बाजार में भ्रमण करते हुए ज्वाईंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा व एसएचओ सुधीर कुमार सिंह ने शांति बनाए रखने की अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।