महाराष्ट्र के एडीजी ने किया बुद्ध मंदिर का दर्शन
कुशीनगर: महाराष्ट्र (पुणे) के एडीजी डा. भूषण कुमार उपाध्याय ने रविवार को ब़द्ध मंदिर में दर्शन किया।
कुशीनगर: महाराष्ट्र (पुणे) के अपर पुलिस महानिरीक्षक डा. भूषण कुमार उपाध्याय ने रविवार को बुद्ध स्थली कुशीनगर का भ्रमण किया। उपाध्याय ने सर्वप्रथम महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर किया। उन्होंने तथागत बुद्ध की पांचवीं सदी की लेटी प्रतिमा पर श्रद्धापूर्वक चीवर चढ़ाया और पूजन-वंदन किया। बताया कि वे एक कार्यक्रम में भाग लेने गोरखपुर आए थे। यहां बहुत दिनों से दर्शन की इच्छा थी। कुशीनगर पहली बार आना हुआ है। मुझे कुशीनगर काफी शांत, ऊर्जावान और मनभावन लगा। एडीजी ने इंटरप्रिटेशन सेंटर में बुद्ध और कुशीनगर पर निíमत डाक्यूमेंट्री फिल्म देखा। माथा कुंवर बुद्ध मंदिर, रामभार स्तूप, थाई बुद्धिस्ट मोनास्ट्री सहित अन्य दर्शनीय स्थलों का अवलोकन व भ्रमण किया। बुद्ध मंदिर पहुंचने पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से योगेश कुमार तिवारी आदि ने उनको सम्मानित किया। तिवारी ने एडीजी को बुद्ध और कुशीनगर के बारे में पूरी जानकारी दी। इस अवसर पर चौकी प्रभारी मुकेश कुमार मिश्र, बालबिहारी चतुर्वेदी, टूरिस्ट पुलिस लाल साहब मौर्य, अरशद अली आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।