पत्राचार बीटीसी के समायोजन पर सरकार सहमत
...और पढ़ें

(कुशीनगर):
समृद्ध भारत व संस्कारित समाज के निर्माण में शिक्षकों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षक कभी भी सेवा निवृत्त नहीं होता। क्योंकि ज्ञान का कभी समाप्त नहीं होता। ज्ञान का विस्तार तो शिक्षक जीवन की अंतिम सांस तक करता है। शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार काफी गंभीर है। इसीलिए प्रदेश सरकार की मुखिया सुश्री मायावती ने पत्राचार बीटीसी शिक्षकों के समायोजन के लिए सहमति प्रदान कर दिया है।
उक्त बातें शुक्रवार को स्थानीय जूनियर हाईस्कूल परिसर में प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कही। उन्होंने कहा कि पत्राचार बीटीसी प्रशिक्षणार्थी पिछले कई वर्षो से परिषदीय विद्यालयों में समायोजन की मांग कर रहे थे। इस मांग को मुख्यमंत्री ने मान लिया है और समायोजन के लिए सहमति प्रदान कर दी है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ की हड्डी हैं। क्योंकि शिक्षक ही बच्चों में ज्ञान के माध्यम से संस्कार का विकास करते हैं। समारोह को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, पूर्व प्रमुख आद्या शुक्ल व बीएसए आरपी पाल व पूर्व प्रमुख बिक्रमा यादव ने भी सम्बोधित किए। समारोह के आयोजन संघ के अध्यक्ष श्रीनिवास शर्मा व जिला मंत्री फजलुर्रहमान ने अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों राम दरश शर्मा, समसुद्दीन अंसारी, शाकिर अली, रामाशीष मिश्र, नूर अनवर, पारस नाथ तिवारी व शौकत अली समेत 21 शिक्षक मुख्य अतिथि श्री मौर्य द्वार शाल ओढ़ाकर सम्मानित किए गए। समारोह का संचालन आरिफ लारी ने किया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।