कुशीनगर में 80 किलो पनीर बरामद, जांच के लिए नमूने भेजे
कुशीनगर हाटा सुकरौली में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावट के खिलाफ अभियान चलाकर दुकानों की जांच की खोआ पनीर व मिठाई के नमूने लिए जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया।

कुशीनगर: दिवाली, छठ आदि त्योहारों के कारण बाजारों की रौनक बढ़ी हुई है। त्योहार पर मिलावटी मिठाइयों व खाद्य पदार्थों की बिक्री भी शुरू हो गई है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सच्चिदानन्द गुप्ता ने हाटा, सुकरौली में मिष्ठान भंडार, किराना की दुकानों की जांच की। इस बीच नगर के कप्तानगंज तिराहे पर एक टेंपों में 80 किलो पनीर बरामद हुआ। पनीर देवरिया जिले के खोराराम निवासी विशेश्वर नाम का व्यक्ति गोरखपुर से खोराराम ले जा रहा था। सेंपल लेने के बाद टीम ने कारोबारी को पनीर सौंप दिया। इसी क्रम में टीम ने नगर के इंडियन स्वीट हाउस से खोवा, रामेश्वर किराना स्टोर से सरसो तेल व भड़कुलवा चौराहा स्थित विध्याचल मिठाई की दुकान से मिल्क केक का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा। टीम सुकरौली बाजार पहुंच कर मिठाई व किराने की दुकानों की जांच की। लोगों को नकली मिठाई से बचने के प्रति जागरूक भी किया। वहीं दुकानदारों को मिलावट करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
178 किग्रा रिफाइंड सील, लिए गए चार नमूने
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व डीएम के निर्देश पर मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर चलाए जा रहे अभियान में सोमवार को बेलवा चुंगी पर 178 किग्रा रिफाइंड खाद्य विभाग की टीम ने संदेह के आधार पर सील किया, जिसका मूल्य 26 हजार सात सौ रुपये है। नमूना लेने के बाद में प्रतिष्ठान के मालिक की सुपुर्दगी में दिया गया। अभिहित अधिकारी मानिक चंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने हाटा से पनीर, नगर से खोवा व रिफाइंड (सुपर शक्ति ब्रांड) व घी के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। अभिहित अधिकारी ने बताया कि लोगों को चाहिए खाद्य पदार्थ पर निर्माण व वैधता तिथि देखकर की खाद्य पदार्थो की क्रय करें। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अन्जनी कुमार श्रीवास्तव, सच्चिदानन्द गुप्ता, बृजेश कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।