Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामूहिक विवाह योजना में 65 जोड़ों की होगी शादी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 03 Nov 2020 11:57 PM (IST)

    कुशीनगर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत दिसंबर के पहले सप्ताह में होने वाले कार्यक्र

    Hero Image
    सामूहिक विवाह योजना में 65 जोड़ों की होगी शादी

    कुशीनगर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत दिसंबर के पहले सप्ताह में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार की शाम समीक्षा करते हुए डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने निर्देशित किया कि अभी से सभी जरूरी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। 10 दिसंबर के पूर्व सामूहिक विवाह कार्यक्रम होना है। कार्यक्रम 65 जोड़े का लक्ष्य रखा गया है, जिसे हर हाल में पूरा करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने कहा कि सभी विकास खंडों का लक्ष्य निर्धारित कर आवेदन पत्र संबंधित बीडीओ, अधिशासी अधिकारी से सत्यापन भी समय रहते करा लिए जाएं। जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि इस योजनान्तर्गत प्रत्येक वैवाहिक जोड़े में कन्या को उसके बैंक खाते के माध्यम से 35 हजार, 10 हजार रुपये का गृहस्थी का सामान व विवाह आयोजन के लिये प्रति जोड़ा छह हजार रुपये व्यय किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, एसडीएम पडरौना रामकेश यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुनहरी लाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम, नगर पालिका पडरौना के अधिशासी अधिकारी एएन सिंह, कुशीनगर के अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे।