अंतिम दिन 5324 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
कुशीनगर में यूपी बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिन हाईस्कूल में 42229 व इंटरमीडिएट में 9561 परीक्षार्थी हुए शामिल सुबह गणित तथा शाम की पाली में हुई नागरिकशास्त्र सहित अन्य विषय की परीक्षा।

कुशीनगर :यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के अंतिम दिन मंगलवार को 5324 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसमें हाईस्कूल के 4452 तथा इंटर के 872 परीक्षार्थी शामिल हैं। प्रथम पाली में 172 तथा द्वितीय पाली में 154 केंद्रों पर परीक्षा हुई।
प्रथम पाली में सुबह आठ बजे से हाईस्कूल की गणित की परीक्षा में 46681 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 4452 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। 42229 परीक्षा में शामिल हुए। जबकि इंटर की व्यावसायिक की परीक्षा में पंजीकृत 636 परीक्षार्थियों में 597 परीक्षा में शामिल हुए और 39 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। दूसरी पाली में इंटर की नागरिक शास्त्र की परीक्षा में पंजीकृत 9797 परीक्षार्थियों में 8964 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 833 ने परीक्षा छोड़ दी। जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 90 फीसद परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। वहीं शाम की पाली में 91 फीसद परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
संस्कृत बोर्ड परीक्षा में 102 गैर हाजिर
संस्कृत बोर्ड परीक्षा में प्रथम पाली में पूर्व मध्यमा द्वितीय में पंजीकृत 27 में सिर्फ 17 परीक्षा में शामिल हुए। 10 परीक्षार्थी गैरहाजिर मिले। उत्तरमध्यमा प्रथम में पंजीकृत 10 में छह गैर हाजिर मिले। चार परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी पाली में पूर्व मध्यमा प्रथम में पंजीकृत 159 में 76 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 83 गैर हाजिर मिले। उत्तरमध्यमा द्वितीय में पंजीकृत 11 परीथार्थियों में आठ परीक्षा में शामिल हुए। तीन परीक्षार्थी गैर हाजिर मिले।
दो दिनों में अपडेट करें परीक्षकों की सूची
सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद दिव्यकांत शुक्ल ने पत्र जारी कर हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए परीक्षकों की नियुक्ति के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए हैं। कहा है कि विद्यालयों के शिक्षकों का डाटा गुरुवार रात 12 बजे तक बोर्ड की वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से अपलोड कर दिया जाए। जिविनि ने बताया कि समस्त प्रधानाचार्यों को इससे अवगत कराते हुए निर्धारित समय के भीतर शिक्षकों से प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट ह्वश्चद्वह्यश्च.द्गस्त्रह्व.द्बठ्ठ पर डाटा अपलोड कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने कहा कि नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर विभाग संकल्पित रहा। सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा उड़न दस्ते के साथ साथ कंट्रोल रूम से भी केंद्रों की सतत निगरानी की गई। केंद्राध्यक्ष, व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक तथा पुलिस बल के सहयोग से परीक्षा आज संपन्न हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।