Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संत रविदास जयंती पर निकली झांकी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 10 Feb 2017 11:29 PM (IST)

    कुशीनगर: संत रविदास की जयंती पर दलित समुदाय के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ मनोहारी झांकी निकाली और उनक ...और पढ़ें

    Hero Image
    संत रविदास जयंती पर निकली झांकी

    कुशीनगर: संत रविदास की जयंती पर दलित समुदाय के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ मनोहारी झांकी निकाली और उनके सामाजिक संदेश के अनुपालन करने का संकल्प लिया। नगर के नौका टोला, छावनी, मनिकौरा, कसेरा टोली से वाहनों पर संत रविदास की झांकी सजा जुलूस की शक्ल में भ्रमण किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि रैदास को संत के रूप में याद करते हुए उनके सामाजिक संदेश को ग्रहण करने की जरूरत है, तभी हम सब लक्ष्य को पा सकेंगे। कहा कि उनके गुजरे लंबा अरसा बीत गया। दोपहर चार बजे निकली झांकी सुभाष चौक, कोतवाली रोड, तिलक चौक होते हुए विभिन्न मार्गों से होते हुए देर शाम तक भ्रमण करता रहा। इस दौरान सभी जाति धर्म के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा भी लिया। रामकोला संवाददाता के अनुसार ग्रामसभा बरवा महादेवा स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में प्रधान प्रेम कुशवाहा एवं पूर्व प्रधान

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामउग्रह की अगुवाई में संत रविदास की जन्मदिन पर विविध कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर बच्चों ने

    उनके शब्द प्रभुजी तुम चंदन हम पानी सुना कर उपस्थित लोगों का मन मोह

    लिया। प्रेम कुशवाहा ने कहा कि रविदास ने समाज को नई दिशा दी। रामउग्रह प्रसाद ने संत रविदास के प्रसंगों को सुनाया। इस मौके पर रवि प्रकाश गौतम ,सुब्बनलाल प्रधान प्रतिनिधि

    पपउर, तूफानी प्रसाद, जितेंद्र, सीताराम, भोला प्रसाद, रमाकांत, संतोष

    कुमार, रामप्रीत, सुभाष चंद, राधेश्याम बीडीसी ने संबोधित किया। संचालन

    रामनगीना प्रसाद ने किया।