बीएफसी क्लब देवरिया का शील्ड पर कब्जा
कुशीनगर: महात्मा गांधी इंटर कालेज सखवनिया के खेल मैदान पर खेले गए मुन्नर यादव जिला स्तरीय फुटबाल प्र ...और पढ़ें

कुशीनगर: महात्मा गांधी इंटर कालेज सखवनिया के खेल मैदान पर खेले गए मुन्नर यादव जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला देवरिया के नाम रहा। बुधवार की शाम खेले गए मैच में बीएफसी क्लब देवरिया ने रोचक मुकाबले में सखवनिया की टीम को 1-0 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। पहले हाफ में देवरिया ने एक गोल दाग कर जो बढ़त बनाई, वह अंत तक कायम रहा। मुख्य अतिथि भाजपा नेता सतीश मणि त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि संगम मिश्र ने संयुक्त रूप से विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। मणि ने कहा कि खेल में खिलाड़ियों का कोई स्वार्थ नहीं होता, सभी खिलाड़ी योद्धा की भांति कर्तव्यों का पालन करते हुए एक टीम को विजय दिलाने का प्रयास करते हैं। मैच के मुख्य निर्णायक बिन्दु यादव, दिलशाद व राजेश मिश्र रहे। संचालन आलोक पांडेय ने की। आभार नवनाथ दूबे ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर सुमंत पांडेय, अनिल प्रताप राव, नितीश यादव, ग्राम प्रधान संजय ¨सह, क्षेत्र पंचायत सदस्य संजीव गुप्ता, अभिमन्यु, गेजी, अमरनाथ पटेल, अश्वनी ¨सह, धनंजय विश्वकर्मा, सोनू गुप्ता, बलराम, शशिभूषण मिश्र, जमाल अहमद वारसी, डा. फैजुल हक, या़कूब, मुकेश चौहान, बृजेश उर्फ नेता आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।