कोल्ड कर्फ्यू, जीना मुहाल
कुशीनगर : रविवार का मौसम और दिनों से बिल्कुल अलग था। सूरज पूरे दिन कोहरे में लिपटा रहा। बीते 72 घंटे
कुशीनगर : रविवार का मौसम और दिनों से बिल्कुल अलग था। सूरज पूरे दिन कोहरे में लिपटा रहा। बीते 72 घंटे में तेजी से गिरे तापमान ने जहां कड़ाके की ठंड बढ़ा दी है, वहीं सर्द हवाओं ने सभी को कांपने पर विवश कर दिया है।
सर्द हवाओं व कोहरे का असर रविवार को जनजीवन पर साफ नजर आया। सुबह से ही चल रही तेज सर्द हवाओं के चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार रात से ही कायम बदली तथा चल रहीं तेज सर्द हवाओं ने लोगों में ठिठुरन बढ़ा दी है। इससे लोग घरों में दुबकने को विवश दिखे। जानकारों के मुताबिक बीते 72 घंटे में बढ़े गलन की वजह अधिकतम तापमान में आई 6 डिग्री सेल्शियस की गिरावट है। जिसके चलते सर्द हवाएं तथा कायम कोहरा दिन भर बना रहा। दिन में कुछ देर के लिए साफ हुए आसमान का भी कोई विशेष असर नहीं हुआ जिससे बढ़ी कड़ाके की ठंड में लोक कांपते नजर आए। मौसम के इस तेवर का सर्वाधिक असर बच्चों व बुजुर्ग पर पड़ता दिख रहा है। खासकर बुजुर्गो का तो एक-एक पल मुश्किलों के बीच बीत रहा है।
----
जतन करते दिखे लोग
पडरौना : कड़ाके की ठंड के बीच रविवार को सड़क पर वे ही निकले जिन्हें अनिवार्य रुप से कहीं आना-जाना था या फिर किसी जरूरी कार्य पड़ने पर। वजह कि तेज सर्द हवाओं व कोहरे के बीच हर कोई ठिठुरता दिखा। जो लोग सड़क पर निकले भी वह ठंड से बचाव का सभी जतन करते नजर आए।
----
बिक्री तेज
- कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। ठंड से बचने को लेकर बाजार में ऊनी कपड़ों तथा गर्मी पहुंचाने वाले उपकरणों की मांग बढ़ गई है। दुकानदारों की मानें तो बीते दिनों की अपेक्षा तीन दिनों के भीतर गरम कपड़े, रुम हीटर आदि जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरण की बिक्री बढ़ी है।
-----------
बरतें सावधानी : डा.सिद्धार्थ पांडेय
- नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डा.सिद्धार्थ पांडेय बढ़ी गलन व कड़ाके की इस ठंड में विशेष सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहते हैं कि इस मौसम में थोड़ी सी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। अभिभावक बच्चों के साथ-साथ बुजुर्ग लोगों पर खास ध्यान दें। ऐसे मौसम में सांस फूलने की समस्या आम हो जाती है। सांस की समस्या होने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह लें।
-----
बीते चार दिनों का तापमान
16 जनवरी - 15/8.4
17 जनवरी - 12.5/7.1
18 जनवरी - 8.5/5.1
अधिकतम/न्यूनतम तापमान डिसे में।
स्रोत- मौसम विभाग।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।