Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवा जोश की है पहचान, स्वास्थ्य, शिक्षा और मतदान

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 01 Apr 2021 10:42 PM (IST)

    प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं और इस बार के चुनाव में सबसे अहम रोल कोई निभाएगा तो वो है युवा मतदाता। प्रत्याशी इन युवा मतदाताओं को तुरुप का इक्का मानकर चल रहे हैं। युवा मतदाताओं का रुझान इस बार किस तरफ है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन ज्यादातर युवा इस बार के चुनाव में बुनियादी सुविधाओं के लिए कार्य करने वाले प्रत्याशी को चुनने में विश्वास दिखा रहे हैं।

    Hero Image
    युवा जोश की है पहचान, स्वास्थ्य, शिक्षा और मतदान

    टेढ़ीमोड़ : प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं और इस बार के चुनाव में सबसे अहम रोल कोई निभाएगा तो वो है युवा मतदाता। प्रत्याशी इन युवा मतदाताओं को तुरुप का इक्का मानकर चल रहे हैं। युवा मतदाताओं का रुझान इस बार किस तरफ है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन ज्यादातर युवा इस बार के चुनाव में बुनियादी सुविधाओं के लिए कार्य करने वाले प्रत्याशी को चुनने में विश्वास दिखा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवा मतदाताओं की यदि मानें तो वह ऐसे प्रत्याशियों को चुनना चाहते हैं जो पढ़े लिखे, सामाजिक और मुखर हों। आज का युवा मतदाता ऐसे प्रत्याशी को तरजीह दे रहा है जो स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक विकास पर भी विशेष बल दे। युवाओं का सोचना है कि यदि प्रत्याशी पढ़ा-लिखा होगा तो उसकी सोच विस्तृत और विकसित होगी। शिक्षित प्रत्याशी ही वास्तव में विकास की बयार को आंधी में बदल सकता है। इसलिए इस चुनाव में युवा मतदाताओं का रुझान शिक्षित प्रत्याशी की तरफ है। वह ज्यादा से ज्यादा अपने मतों का प्रयोग करना चाहते हैं, और अपने मत का सही इस्तेमाल हो, इसके लिए वह शिक्षित और तेज-तर्रार उम्मीदवार चुनेंगे, जिससे उनके क्षेत्र में न सिर्फ शिक्षा बल्कि स्वास्थ्य के साथ-साथ बहुमुखी विकास हो सके। उनके अनुसार एक शिक्षित प्रत्याशी ही विकास का द्योतक होता है। इसलिए इस बार का चुनाव शिक्षा और स्वास्थ्य को समर्पित है। जो प्रत्याशी शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने को उद्यत दिखेगा, आज का युवा मतदाता उसी की तरफ आकर्षित हो रहा है।

    --------

    मतदाता बोले

    चुनाव सिर्फ नेताओं के लिए नहीं होता है। चुनाव का असली अर्थ जनता के लिए ही होता है। जनता में युवा अहम योगदान निभाते हैं। इस बार युवा वर्ग ऐसे प्रत्याशी को चुनने में विश्वास दिखा रहा है, जो स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ-साथ आज की युवा पीढ़ी को हर क्षेत्र में उन्नति और प्रगति के पथ पर ले जाए।

    - सत्यम कृष्ण इस बार के चुनाव में एक प्रत्याशी के रूप में मेरी प्राथमिकता उस को सुनने में होगी, जिसकी छवि बेहद सरल सौम्य शिक्षित एवं नैतिकता से परिपूर्ण हो। जो व्यक्ति समाज में शिक्षा की अलख जगाएगा इस बार हम उसे ही चुनेंगे।

    - प्रभात मिश्र अधिवक्ता