Kaushambi News : निजी अस्पताल में आपरेशन के दौरान युवक की मौत, परिवार के लोगों ने किया हंगामा
कौशांबी जनपद में सराय अकिल इलाके के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित युवक के परिवार के लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विरोध जता रहे लोगों को समझा-बुझाया तब जाकर मामला शात हो सका।

जागरण संवाददाता, कौशांबी। सरायअकिल इलाके में शनिवार की रात निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। अक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करने की कोशिश करते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
बताया जाता है कि सराय अकिल कोतवाली इछना निवासी धीरेंद्र कुमार पुत्र श्रीपाल काफी दिनों से बीमार चल रहा था। जांच के दौरान पता चला कि उस अपेंडिस की समस्या है। शुक्रवार की रात पेट में तेज दर्द होने पर परिवार के सदस्यों ने उसे स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
शनिवार को अस्पताल के चिकित्सकों ने धीरेंद्र कुमार के पेट का आपरेशन कर दिया गया। आरोप लगाया गया कि आपरेशन के बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि चिकित्सको से बार-बार कहने के बाद भी मरीज का इलाज नहीं किया गया, जिससे कुछ ही देर बाद ही उसकी सांसे थम गईं।
ध्यीरेंद्वर कुमार की मौत की खबर मिलते ही काफी संख्या में रिश्तेदार, परिचित आदि लोग वहां पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ करने की कोशिश करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। स्वजनों ने चिकित्सकों पर आपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। हंगामे के बीच घंटो शव का तमाशा बनाया गया। हंगामे की सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया।
इस संबंध में सराय अकिल थाने के इंस्पेक्टर सुनील सिंह का कहना है कि एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर एक्स के जरिए पोस्ट किया गया था। चौकी प्रभारी बेनीराम कटरा को जांच के लिए भेजा गया था। मामले में किसी पक्ष से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।
मालगाड़ी की चपेट में आकर किसान की मौत
संदीपनघाट क्षेत्र के जीवनगंज गांव के समीप से गुजरी डीएफसी रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई। किसान अपने खेत में धान की रोपाई करने जा रहा था। स्वजन का रो-रोकर हाल बेहाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जीवनगंज निवासी 50 वर्षीय चरन सिंह पुत्र बद्री विशाल किसान था। रविवार सुबह करीब पांच बजे खेत में धान की रोपाई के लिए मजदूरों को बुलाने जा रहा था। डीएफसी लाइन को पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुबह खेत की तरफ गए लोगों ने रेलवे लाइन पर चरन का शव देखा तो स्वजन को खबर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।