Kaushambi News : संदिग्ध हालत में युवक की मौत, खेत में मिला शव, पुलिस को करंट से मौत की आशंका, पिता ने लगाया आरोप
कौशांबी जिले में पिपरी थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में एक युवक का शव खेत में मिला स्वजन ने करंट लगने से मौत की आशंका जताई है। एक अन्य घटना में पिपरी के सेवढ़ा गांव में बादल नामक युवक का शव कमरे में मिला वह रक्षाबंधन मनाने पुणे से आया था।

संसू, जागरण, चायल (कौशांबी)। पिपरी क्षेत्र के भोजपुर गांव में शनिवार की देर रात एक युवक का शव संदिग्ध हालत में खेत में पड़ा मिला। खोजबीन कर रहे स्वजन ने देखा कि शव बिजली के पोल के नीचे पड़ा था। आशंका व्यक्त किया गया कि पोल में लगे स्टे वायर में फैले करंट की चपेट में आने से घटना हुऊ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
भोजपुर गांव निवासी हीरालाल किसानी करते हैं। उनके तीन बेटों में सबसे बड़ा बेटा 25 वर्षीय विजय कुमार उर्फ पोट्टर प्रयागराज के गांजा विद्युत उपकेंद्र में संविदा पर तैनात लाइनमैन के साथ काम करता था।
शनिवार की शाम विजय बिना किसी से कुछ बताए घर से निकला था। देर रात तक वह वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने निकले। इस दौरान ग्राम प्रधान जनमेजय के खेत में विजय का शव पड़ा मिला। शव के समीप से हाईटेंशन लाइन का पोल था। घटना से स्वजन बिलख पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पिपरी थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि मृतक के पिता हीरालाल को आशंका है कि उनने बेटे की मौत का कारण पोल में लगे स्टे वायर में फैले करंट की चपेट में आने से हुई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमरे में मृत मिला युवक, खिड़की तोड़कर निकाला गया शव
पिपरी क्षेत्र के सेवढ़ा निवासी 20 वर्षीय बादल पुत्र बृजलाल का रविवार सुबह कमरे में शव मिला। काफी देर तक बादल कमरे से बाहर नहीं निकला तो पिता उसे बुलाने पहुंचे। कमरा अंदर से बंद होने के कारण खिड़की तोड़कर शव बाहर निकाला जा सका। घटना से पीड़ित स्वजन में कोहराम है।
बादल महाराष्ट्र के पुणे शहर में प्राइवेट नौकरी करता था। दो दिन पहले ही वह रक्षाबंधन का पर्व के लिए गांव लौटा था। चर्चा रही कि बादल की मौत करंट लगने से हुई है। स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।