Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaushambi News: पुरानी रंजिश में सिर पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला कर युवक की हत्या, गांव में सनसनी

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 12:20 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के कौशांबी में सोमवार की सुबह युवक की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्‍या कर दी गई। युवक के सिर पर वार किए जाने से सिर दो हिस्सों में कट गया। दिनदहाड़े हुई हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    Hero Image
    गांव में घटना के बाद रोते-ब‍िलखते पर‍िजन।

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। संदीपनघाट क्षेत्र के महगांव में सोमवार की सुबह टहलते वक्त एक युवक पर पहले से घात लगाकर बैठे तीन लोगों ने ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। युवक के सिर पर वार किए जाने से सिर दो हिस्सों में कट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई हत्या से गांव में सनसनी फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। आनन-फानन में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    महगांव निवासी 35 वर्षीय सैफी पुत्र बन्ने की गांव में ही कुछ लोगों से पुरानी रंजिश थी। बताया जा रहा है क‍ि सोमवार की सुबह वह गांव में टलह रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे तीन लोगों के घर के पास जब वह पहुंचा तो उसके सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। वारदात के बाद तीनों आरोपह शव के पास ही बैठे रहे, जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।