Kaushambi News: शादी के छह महीने बाद विवाहिता की मौत, दहेज के लिए हत्या का आरोप; एसपी से न्याय की गुहार
कौशांबी के सैनी क्षेत्र में शादी के छह महीने बाद महिला की ससुराल में मौत हो गई। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुरालवालों ने दहेज में दो लाख रुपये के लिए उनकी बेटी की हत्या कर दी। पुलिस नामजद शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही है। मंगलवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
जागरण संवाददाता, कौशांबी। सैनी क्षेत्र के मनकापुर गांव में ब्याही युवती को ससुराल वालों ने दो लाख दहेज के लिए हत्या कर दी। आरोप है कि बिना पुलिस को सूचना दिए शव को जला दिया। पुलिस नामजद शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही है। मंगलवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
आपबीती सुनकर दंग रह गए घरवाले
एसपी से लगाई न्याय की गुहार
यह भी पढ़ें: अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी को पिलाया 4 चम्मच जहरीला सिरप, घर में ही तड़पता हुआ छोड़ा; फिर...