Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaushambi News : ब्लाक सभागार में चप्पल लेकर युवक को महिला ने दौड़ाया, VIDEO इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 03:39 PM (IST)

    कौशांबी जिले में एक महिला का युवक को चप्पल लेकर दौड़ाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो प्रयागराज के भगवतपुर ब्लाक का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है महिला पंचायत सहायक बताई जा रही है और युवक से किसी बात पर नाराज थी।

    Hero Image
    ब्लाक सभागार में चप्पल लेकर युवक को दौड़ाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

    संसू, जागरण, चायल (कौशांबी)। इंटरनेट मीडिया पर एक महिला को चप्पल लेकर युवक को दौड़ाने का वीडियो प्रसारित हो रहा है। प्रसारित वीडियो में दिख रहा युवक महिला से बचने के लिए सभागार कक्ष में रखी मेज का चक्कर लगा रहा है। यह वीडियो प्रयागराज जनपद के भगवतपुर ब्लाक सभागार का बताया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रसारित वीडियो में एक महिला चप्पल लेकर युवक को दौड़ा रही है। युवक महिला की मार से बचने के लिए सभागार में रखी बड़ी मेज का चक्कर लगा रहा है। जबकि एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठा है। वहीं चार युवक और एक महिला खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं। वीडियो भी बनाया जा रहा है।

    इस बीच महिला एक बार चप्पल खींच कर युवक पर फेंकती भी है। उन्ही खड़े लोगों में से दो लोग घटना का वीडियो बनाते भी दिख रहे हैं। रविवार को यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ है। एक वीडियो 42 सेकेंड का है। जबकि दूसरा वीडियो 26 सेकेंड का है। हलाकि दैनिक जागरण प्रसारित वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। 

    इस संबंध में एयरपोर्ट थाने के इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है। वीडियो में दिख रही महिला सोराव ब्लाक के एक गांव की पंचयात सहायक बताई जा रही है। महिला कुशवा गांव के पंचायत सहायक प्रवीन कुमार से संघ के ग्रुप पर किसी बात से क्षुब्ध थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।