Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे को दूध पिलाते समय मां को सांप ने काटा, थोड़ी ही देर में हो गई मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 20 Sep 2021 10:58 PM (IST)

    मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेवां का मजरा देवीदयाल का पूरा गांव में बचे को दूध पिलाते समय सांप ने महिला को काट लिया। इससे उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग उसे तांत्रिक के पास ले गए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों से पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    Hero Image
    बच्चे को दूध पिलाते समय मां को सांप ने काटा, थोड़ी ही देर में हो गई मौत

    कौशांबी। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेवां का मजरा देवीदयाल का पूरा गांव में बच्चे को दूध पिलाते समय सांप ने महिला को काट लिया। इससे उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग उसे तांत्रिक के पास ले गए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों से पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवीदयाल का पूरा निवासी लवकुश द्विवेदी हैदराबाद में रहकर प्राइवेट काम करता है। जबकि उसकी 20 वर्षीय पत्नी सीमा द्विवेदी दुधमुहे बच्चे व ससुरालियों के साथ रहती है। परिवार वालों का कहना है कि सभी लोग रविवार की दोपहर खेत की तरफ गए थे। इस बीच सीमा अपने बच्चे को दूध पिलाने लगी। कहीं से जहरीला सांप आया और सीमा के हाथ में काट लिया। वह चीखते हुए घर के बाहर आई। पड़ोसियों को आपबीती सुनाई। घटना की जानकारी होने पर ससुरालीजन भी खेत से घर पहुंचे। हालत बिगड़ती देख परिवारीजन सीमा को पड़ोसी गांव के एक तांत्रिक के पास ले गए लेकिन राहत नहीं मिली। इस पर स्वजन उसे लेकर जिला अस्पताल आए। चिकित्सकों ने मृत घोषित किया तो शव को लेकर स्वजन फतेहपुर जनपद में किसी तांत्रिक के पास ले गए। वहां भी तांत्रिक ने हाथ खड़े कर दिए। बहरहाल सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार किया। पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

    कोखराज थाना क्षेत्र के मझियावां गांव में पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर अधेड़ गंभीर रूप से झुलस गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    मझियावां निवासी 57 वर्षीय बिरजूलाल खेती करके परिवार का भरण पोषण करता था। परिवार वालों का कहना है कि सोमवार की सुबह वह टेबुल फैन का तार बिजली के बोर्ड में लगा रहा था। इस बीच पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में उसे आनन-फानन जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों से पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से घर में मातम छाया हुआ है।