18वीं लोकसभा चुनाव के लिए रणभेरी बज चुकी है। प्रशासनिक तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं। इसी क्रम में चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव में हरेक परिवारों के लिए वोटर गाइड वितरित करने की तैयारी है। बीएलओ इसे ले जाकर घर-घर बांटेंगे। प्रत्येक परिवार में पांच सदस्य माने जाते हैं। इस लिहाज से जितने मतदाता हैं उसके पांचवें हिस्से के बराबर परिवारों को मतदाता मार्गदर्शिका...
जागरण संवाददाता, कौशांबी। लोकसभा चुनाव में मतदाता पर्ची के साथ हर घर पर एक वोटर गाइड (मतदाता मार्गदर्शिका) भी दी जाएगी। इसे बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) हर घर में पहुंचाएंगे। इस वोटर गाइड में बताया गया है कि मतदाता ‘वोट कैसे डालें’। इससे मतदाताओं को चुनाव में काफी सहूलियत मिलेगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
18वीं लोकसभा चुनाव के लिए रणभेरी बज चुकी है। प्रशासनिक तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं। इसी क्रम में चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव में हरेक परिवारों के लिए वोटर गाइड वितरित करने की तैयारी है।
बीएलओ इसे ले जाकर घर-घर बांटेंगे। इस मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण स्वीप की दृष्टि से मतदाताओं को जागरूक करने और निर्वाचन प्रक्रिया से भलीभांति अवगत कराने के लिए किया जाएगा।
मिलेगी वोटिंग से जुड़ी सभी जानकारी
इसमें खास बात यह है कि मतदान कैसे करें व मतदान के लिए अनुमोदित पहचान अभिलेख क्या होंगे आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही वोटर गाइड में ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग करते हुए वोट देने की प्रक्रिया भी बताई जाएगी।
इसके अलावा मतदान केंद्र के आसपास मतदान के दौरान क्या करें और क्या न करें आदि के संबंध में भी मतदाताओं को जानकारी मिलेगी। इस बार निर्वाचन अधिकारियों को यह वोटर गाइड सीधे निर्वाचन आयोग से मिलेगी।
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार गोंड का कहना है कि मतदाता मार्गदर्शिका निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक परिवार में पांच सदस्य माने जाते हैं। इस लिहाज से जितने मतदाता हैं। उसके पांचवें हिस्से के बराबर परिवारों को मतदाता मार्गदर्शिका बीएलओ मतदाता पर्ची के साथ बांटेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।