कौशांबी में पुलिसकर्मी की चोर समझकर जमकर पिटाई, फतेहपुर में है तैनाती, ड्रोन से चोरी की अफवाह से दहशत में हैं ग्रामीण
कौशाम्बी जिले में ड्रोन से निगरानी की अफवाह के चलते ग्रामीणों ने एक पुलिसकर्मी को चोर समझकर पीट दिया। सिपाही अपने रिश्तेदार का घर ढूंढ रहा था और गलती से किसी और का दरवाजा खटखटा दिया था। ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पीटा। ड्रोन की अफवाह से लोगों में डर का माहौल है।

संसू जागरण, पश्चिमशरीरा (कौशांबी)। ड्रोन से निगरानी करने के बाद चोरी किए जाने की अफवाह जिले के लोगों के जेहन में घर कर चुकी है। लोग किसी भी अजनबी को शक की नजर से देख रहे हैं। चोर समझकर वह संदिग्ध को पीटने से भी बाज नहीं आ रहे।
कुछ ऐसा ही गुरुवार रात अंधावां गांव में ग्रामीणों ने एक पुलिस कर्मी को चोर समझ कर पीट दिया। बाद में पुलिस कर्मी का परिचय जानने के बाद ग्रामीणों को अपनी भूल का एहसास हुआ। सूचना पर पहुंची महेवाघाट थाने की पुलिस जख्मी सिपाही को साथ ले गई है।
करारी क्षेत्र के म्योहर गांव निवासी दिनेश चन्द्र दुबे पुलिस विभाग में सिपाही हैं। दिनेश की तैनाती फतेहपुर जिले के खखरेरू थाने में हैं। गुरुवार रात वह बाइक से अपने रिश्तेदार के यहां महेवाघाट क्षेत्र के अंधावां गांव आया था। रिश्तेदार का घर भूल जाने के कारण वह दूसरे के दरवाजा पीटने लगा। इस दौरान रात को गांव में पहरा दे रहे ग्रामीणों ने उसे चोर समझ कर जमकर पीटा।
इस दौरान अधेड़ खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए रहम की भीख मांगता रहा। इस दौरान शोरगुल सुन दिनेश के रिश्तेदार ने उसे पहचान कर ग्रामीणों के चंगुल से उसे मुक्त कराया। इससे पहले ग्रामीण दिनेश का मोबाइल, पर्स व बाइक छीन चुके थे। रिश्तेदार की सूचना पर पहुंचे महेवाघाट थाना प्रभारी प्रभुनाथ ने दिनेश को ग्रामीणों को चंगुल से मुक्त कराया। ग्रामीणों द्वारा छीना गया सामान भी बरामद किया गया है।
इस संबंध थाना प्रभारी प्रभुनाथ का कहना है कि सिपाही भूलवश दूसरे का दरवाजा खटखटाने लगा था। ग्रामीणों ने चोर समझ कर उसे पकड़ लिया व सूचना दी। जांच में पकड़ा गया व्यक्ति सिपाही ही निकला। जांच के बाद उसे छोड़ दिया गया है।
ड्रोन की अफवाह को लेकर रतजगा कर रहे ग्रामीण
जिले में ड्रोन चोर गैंग को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। पुलिस की तमाम कोशिश के बाद भी लोग कथित गैंग की संभावना से इन्कार नहीं कर पा रहे हैं। खुद एसपी राजेश कुमार ने आम जनमानस से अपील कर रखा है कि वह अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। कोई संदिग्ध दिखे तो कानून अपने हाथ में न लें। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए। इसके बाद भी लोग अजनबी को देखते ही हिसंक हो जा रहे हैं। मारपीट का सिलसिला सबसे पहले संदीपनघाट क्षेत्र से शुरू हुआ। इसके बाद यह दौर ही चल पड़ा है। बुधवार को पइंसा क्षेत्र में दो युवकों को ग्रामीणों ने चोर समझ कर पीटा था। बाद में वह नशेड़ी निकले। अब ताजा मामला महेवाघाट क्षेत्र के अंधावां गांव में पुलिस कर्मी की पिटाई का है।
तारा टूटना या चमकती चीज को ड्रोन मान ले रहे लोग
कथित ड्रोन गैंग की अफवाह जिले के खासकर यमुना की तराई वाले इलाके में ज्यादा है। महेवाघाट, कौशांबी, व पश्चिमशरीरा थाना इलाके के कुछ गांवों में लोग रतजगा करने के लिए मजबूर हैं। आसमान से चाहे कोई तारा ही क्यों न टूटे लोग उसे ड्रोन मान ले रहे हैंं। अब यह दहशत पइंसा क्षेत्र तक पहुंच चुकी है। आसमान में कोई भी चमकती चीज दिखती है तो लोग घरों की लाइट तक बंद करके मोबाइल पर तस्वीरें कैद करने लगते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।