Video Viral : कौशांबी में हाईवे पर बीयर की बोतल फोड़ते युवती का वीडियो वायरल, दे रही थी बड़ी दुर्घटना को दावत
Casual Approach of Lady on National Highway प्रसारित वीडियो में एक युवती डांस करते हुए बीयर की बोतल फोड़ते दिख रही है। वीडियो सैनी कोतवाली इलाके के नेशनल हाईवे पर स्थित कमासिन का बताया जा रहा है। हाईवे पर बीयर तोड़े जाने से कांच भी बिखरा दिख रहा है। हालांकि दैनिक जागरण ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
जागरण संवाददाता, काैशांबी : युवाओं में रील बनाने के नशा इस तरह से हावी होता जा रहा है कि उनको न तो समय का ध्यान रहता है और न ही स्थान का। कहीं पर भी रील बनाकर यह लोग अक्सर ही दूसरों को खतरे में भी डालने का साहस भी कर लेते हैं। सड़कों के साथ ही रेलवे ट्रैक पर यह रील बनाकर प्रसारित करने में अपनी बहादुरी समझते हैं।
प्रयागराज में ताजा प्रसारित वीडियो में एक युवती डांस करते हुए बीयर की बोतल फोड़ते दिख रही है। वीडियो सैनी कोतवाली इलाके के नेशनल हाईवे पर स्थित कमासिन का बताया जा रहा है। हाईवे पर बीयर तोड़े जाने से कांच भी बिखरा दिख रहा है। हालांकि, दैनिक जागरण ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
प्रकरण संज्ञान में आने के बाद सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने सैनी कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस बाबत इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि मामला संज्ञान में हैं। प्रसारित वीडियो कमासिन का बताया जा रहा है। घटनास्थल की जांच के लिए बीट प्रभारी को भेजा गया है। इसके बाद ही स्पष्ट किया जा सकता है कि वीडियो कमासिन का है या कहीं और का।
इंटरनेट मीडिया में गुरुवार शाम प्रसारित हो रहे युवती के वीडियो के फालोअर्स की खासी तादात बढ़ गई। वीडियो में युवती डांस करते हुए बीयर की बोतल फोड़ते दिख रही है। वीडियो बनाने वाली युवती जानवी बताई जा रही है। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म में वीडियो को लेकर तरह-तरह के कमेंट होने लगे। इसके अलावा हाईवे पर बीयर तोड़े जाने से कांच भी बिखरा दिख रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।