Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video Viral : कौशांबी में हाईवे पर बीयर की बोतल फोड़ते युवती का वीडियो वायरल, दे रही थी बड़ी दुर्घटना को दावत

    Casual Approach of Lady on National Highway प्रसारित वीडियो में एक युवती डांस करते हुए बीयर की बोतल फोड़ते दिख रही है। वीडियो सैनी कोतवाली इलाके के नेशनल हाईवे पर स्थित कमासिन का बताया जा रहा है। हाईवे पर बीयर तोड़े जाने से कांच भी बिखरा दिख रहा है। हालांकि दैनिक जागरण ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

    By Jagran NewsEdited By: Dharmendra Pandey Updated: Fri, 30 May 2025 12:02 AM (IST)
    Hero Image
    नेशनल हाईवे पर बीयर की बोतल फोड़ते युवती का वीडियो प्रसारित

    जागरण संवाददाता, काैशांबी : युवाओं में रील बनाने के नशा इस तरह से हावी होता जा रहा है कि ‍उनको न तो समय का ध्यान रहता है और न ही स्थान का। कहीं पर भी रील बनाकर यह लोग अक्सर ही दूसरों को खतरे में भी डालने का साहस भी कर लेते हैं। सड़कों के साथ ही रेलवे ट्रैक पर यह रील बनाकर प्रसारित करने में अपनी बहादुरी समझते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में ताजा प्रसारित वीडियो में एक युवती डांस करते हुए बीयर की बोतल फोड़ते दिख रही है। वीडियो सैनी कोतवाली इलाके के नेशनल हाईवे पर स्थित कमासिन का बताया जा रहा है। हाईवे पर बीयर तोड़े जाने से कांच भी बिखरा दिख रहा है। हालांकि, दैनिक जागरण ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

    प्रकरण संज्ञान में आने के बाद सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने सैनी कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस बाबत इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि मामला संज्ञान में हैं। प्रसारित वीडियो कमासिन का बताया जा रहा है। घटनास्थल की जांच के लिए बीट प्रभारी को भेजा गया है। इसके बाद ही स्पष्ट किया जा सकता है कि वीडियो कमासिन का है या कहीं और का।

    इंटरनेट मीडिया में गुरुवार शाम प्रसारित हो रहे युवती के वीडियो के फालोअर्स की खासी तादात बढ़ गई। वीडियो में युवती डांस करते हुए बीयर की बोतल फोड़ते दिख रही है। वीडियो बनाने वाली युवती जानवी बताई जा रही है। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म में वीडियो को लेकर तरह-तरह के कमेंट होने लगे। इसके अलावा हाईवे पर बीयर तोड़े जाने से कांच भी बिखरा दिख रहा है।