100 मीटर दौड़ में विभा व पंचम ने मारी बाजी
महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशांबी की आठवीं वार्षिक क्रीड़ा समारोह का बुधवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. महेंद्र राम पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा व डा. विनय कुमार सिंह प्राचार्य महामाया राजकीय महाविद्यालय ने विजेता खिलाड़ियों का सम्मानित किया।
जासं, कौशांबी : महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशांबी की आठवीं वार्षिक क्रीड़ा समारोह का बुधवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. महेंद्र राम पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा व डा. विनय कुमार सिंह प्राचार्य महामाया राजकीय महाविद्यालय ने विजेता खिलाड़ियों का सम्मानित किया।
महामाया राजकीय महाविद्यालय में चल रही दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का बुधवार को समापन हो गया। क्रिडा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि दो दिनों तक चली इन प्रतियोगिता में छात्र वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पंचम लाल, द्वितीय स्थान अरुण कुमार व तृतीय स्थान राजेश कुमार को मिला। छात्रा वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विभा पांडेय, द्वितीय स्थान आकांक्षा कुशवाहा व तृतीय स्थान अवंतिका देवी ने पाया। छात्र वर्ग की 200 मीटर दौड़ में प्रथम दिलीप कुमार, द्वितीय राजेश कुमार व तृतीय स्थान उमेश कुमार को मिला। लंबी कूद प्रतियोगिता छात्र वर्ग में प्रथम दिलीप कुमार, द्वितीय स्थान विकास कुमार व तृतीय स्थान हिमांशु को मिला। विकास कुमार को मिला। लंबी कूद छात्रा वर्ग में स्थान अवंतिका देवी, द्वितीय स्थान आकांक्षा कुशवाहा, तृतीय स्थान विभा पांडेय, ऊंची कूद प्रतियोगिता छात्र वर्ग में प्रथम स्थान दिलीप कुमार, द्वितीय स्थान पंचम लाल, तृतीय स्थान राजेश कुमार को मिला। ऊंची कूद छात्रा वर्ग में प्रथम आकांक्षा कुशवाहा, द्वितीय प्रियंका देवी व तृतीय अवंतिका देवी रही। गोला फेंक छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पंचम लाल, द्वितीय स्थान अरुण कुमार व तृतीय स्थान हिमांशु ने पाया। गोला फेंक छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान आकांक्षा कुशवाहा, द्वितीय फहुम बानो, तृतीय स्थान प्रीति मौर्य का रहा। चक्का फेंक छात्र वर्ग में विकास कुमार प्रथम, पंचम लाल द्वितीय व दिलीप कुमार तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक छात्रा वर्ग में कल्पना गौतम प्रथम, प्रीति मौर्या द्वितीय व शिफा खानम तृतीय स्थान पर रही। भाला फेंक छात्र वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पंचम लाल , द्वितीय स्थान विकास कुमार, तृतीय स्थान हिमांशु ने पाया। भाला फेंक छात्रा वर्ग में आकांक्षा कुशवाहा प्रथम स्थान, विभा पांडेय द्वितीय स्थान, रश्मि वर्मा तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में दिलीप कुमार प्रथम, उमेश कुमार द्वितीय, पिंकेश कुमार तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में विभा पाडेय प्रथम, प्रियंका देवी द्वितीय, किरन देवी तृतीय रही। दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता में छात्र वर्ग के चैंपियन बीएससी के दिलीप व छात्रा वर्ग में बीएससी तृतीय की अकांक्षा कुशवाहा चैंपियन रही। खेल कूद प्रतियोगिता का संचालन डा. अजय कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।