By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 25 Apr 2025 06:14 PM (IST)
कौशाम्बी में यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। हाईस्कूल में मानसी पटेल ने 95.83% अंकों के साथ जिले में टॉप किया। इंटरमीडिएट में अनुष्का सिंह ने 96.80% अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया। UP Board Topper List में लड़कियों का दबदबा रहा। धर्मा देवी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
जागरण संवाददाता, कौशांबी। (UP Board 10th, 12th Topper List): माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। हाईस्कूल में धर्मा देवी इंटर कालेज (केन कनवार) की मानसी पटेल ने 95.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टाप किया है। इंटरमीडिएट में भी धर्मा देवी इंटर कालेज की अनुष्का सिंह ने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरे व जिले में पहले स्थान पर जगह बनाई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हाईस्कूल के जिला टापरों की सूची में बालिकाओं और इंटर में बालकों का दबदबा रहा। हाईस्कूल के जिला टापरों की सूची में 18 व इंटरमीडिएट टाप टेन की सूची में 10 मेधावियों ने अपना नाम दर्ज कराया है। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी छात्राओं ने अपना दबदबा बनाया है।
छात्राओं का दबदबा
हाईस्कूल में जिले की टाप-10 सूची में 18 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई। इसमें 10 छात्राएं शामिल हैं। वहीं, इंटरमीडिएट में 10 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई। इसमें चार छात्राएं शामिल हैं। प्रदेश के साथ जिले के टापर्स सूची में भी छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा।
हाईस्कूल के टाप-10 की सूची में धर्मा देवी इंटर कालेज के 11 छात्र-छात्राएं अव्वल रहे। इंटरमीडिएट में भी धर्मा देवी इंटर कालेज के आठ छात्र-छात्राओं ने जिले का गौरव बढ़ाया। इसके अलावा इंटर की परीक्षा में जवाहर लाल इंटर कालेज (सरसवां) के अशोक कुमार व उदय श्याम इंटर कालेज (सिराथू) की रानी देवी ने टाप-10 की सूची में नाम दर्ज कराया है।
दोपहर बाद नतीजे आते ही मेधावियों के साथ उनके स्वजन और शिक्षण संस्थान जश्न में डूब गए। शिक्षकों एवं माता-पिता ने मुंह मीठा कर एक-दूसरे को बधाई दी। मेधावियों को बधाइयां देने वालों का तांता लग गया।
ये भी पढ़ें -
UP Board 10th, 12th Topper List: आपके जिले में कौन-कौन बना टॉपर? यहां देखिए District Toppers की पूरी लिस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।