Kaushambi News: कोखराज में हाईवे किनारे मिला अज्ञात युवक का नग्न शव, हत्या की आशंका
कोखराज क्षेत्र के ककोढ़ा गाँव के पास हाईवे किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला। हत्यारों ने युवक का सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी। युवक का शरीर नग्न था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच कर रही है लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

संवाद सूत्र, टेढ़ीमोड़। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर ककोढ़ा गांव के पास शुक्रवार शाम सड़क से कुछ दूरी में एक युवक का झाड़ी में फेंका शव मिला। कातिलों ने युवक का सिर कूंचकर उसे मौत के घाट उतारा था। युवक के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ककोढ़ा गांव के समीप हाईवे पर स्थित बसेरा होटल के पश्चिम दिशा में लगभग आधा किमी की दूरी पर झाड़ियों के बीच एक नग्न हालत में लगभग 35 वर्षीय युवक का शव मिला। कातिलों ने किसी वजनी वस्तू से युवक के चेहरे को बुरी तरह से कूंचा था। घटना देख खेतों की तरफ गए लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को एकत्र कर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इस संबंध में इंस्पेक्टर कोखराज सीबी मौर्य ने बताया कि शव की शिनाख्त नही हो सकी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना स्थल के समीप एक नलकूप है। वहां की तरफ गए लोगों से भी पूछताछ की गई है। फिलहाल शव के शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। हाईवे किनारे प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी निकाली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।