Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौशांबी में दर्दनाक हादसा, डेढ़ वर्षीय मासूम ने मुंह में डाल लिया बिजली का तार, करंट से चली गई जान

    By RAJ KUMAR SRIVASTAVAEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Thu, 09 Oct 2025 08:52 PM (IST)

    कौशांबी के पइंसा क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी, जहाँ एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। बच्चा खेलते समय बिजली के तार के संपर्क में आ गया, क्योंकि उसकी माँ उसे पड़ोसियों के बच्चों की निगरानी में छोड़कर धान काटने गई थी। घटना के बाद, परिवार ने पुलिस को सूचित किए बिना ही बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया।

    Hero Image

    कौशांबी के पइंसा इलाके में बिजली का तार मुंह में लेने वाले मासूम की करंट लगने से मौत हो गई।

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। जनपद के पइंसा इलाके में दिल को दहला देने वाली घटना हुई। एक मासूम बालक ने जिस तार में करंट दौड़ रहा था, उसे मुंह में डाल लिया। इस दौरान करंट लगने से उसकी मौके पर ही जान चली गई। यह घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे को पड़ोसियों के भरोसे छोड़ महिला गई थी घास काटने

    पइंसा थाना क्षेत्र के बनपुकरा मजरा जवई पड़री में गुरुवार की सुबह डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत मुंह में बिजली का तार भर लेने से करंट की चपेट में आने से हो गई। दरअसल, मां बेटे को पड़ोसियों के बच्चों के भरोसे छोड़कर धान काटने के लिए खेत में चली गई थी। घटना की जानकारी होने पर स्वजन रोते-बिलखते हुए घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए गिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

    मासूम का पिता राजगीर है

    पइंसा क्षेत्र के बनपुकरा मजरा जवई पड़री निवासी सर्वेश पटेल राजगीर का काम करके स्वजन का भरण-पोषण करता है। गुरुवार की सुबह वह किसी के मकान का निर्माण करने गया था। घर पर पत्नी रेशमा देवी डेढ़ वर्षीय बेटे अश्विनी सिंह को पड़ोसियों के बच्चों के भरोसे छोड़कर धान काटने चली गई।

    खेलते समय लटक रहे बिजली तार से हादसा

    खेलते वक्त मासूम ने जमीन के करीब लटक रहे बिजली के तार को खिलौना समझ कर मुंह में डाल लिया। तार में फैले करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से स्वजन में कोहराम है। घटना की सूचना पुलिस को दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।