Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाउडस्पीकर की तार जोड़ते समय हुआ भयंकर हादसा, एक पल में चली गई जान; परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़

    Updated: Sat, 05 Oct 2024 08:50 PM (IST)

    दुर्गा पंडाल में लाउडस्पीकर से तार जोड़ते समय एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना उत्तर प्रदेश के कोखराज क्षेत्र के हिसामपुर परसखी गांव में हुई। 35 वर्षीय शत्रुघ्न शनिवार शाम को लाउडस्पीकर से तार जोड़ रहा था तभी वह करंट की चपेट में आ गया। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    लाउडस्पीकर की तार जोड़ते समय हुआ भयंकर हादसा - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, टेढ़ीमोड़। कोखराज क्षेत्र के हिसामपुर परसखी गांव में दुर्गा पंडाल में लगे लाउड स्पीकर में तार जोड़ते समय एक युवक करंट की चपेट में आकर झुलस गया। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसामपुर परसखी गांव में दुर्गा पंडाल लगा हुआ है। इसमें लाउड स्पीकर लगाए गए हैं। गांव का 35 वर्षीय शत्रुघ्न शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे लाउड स्पीकर से तार जोड़ रहा था। परिवार वालों का कहना है कि इस बीच वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। किसी तरह लोगों ने उसे करंट से बाहर किया और अस्पताल लेकर गए, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।