Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaushambi News : सूने घर का ताला तोड़कर दो लाख रुपये के आभूषण चोरी, 15 दिन पहले घर में ताला बंदकर गुजरात गया था परिवार

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 04:28 PM (IST)

    कौशांबी जिले के संदीपनघाट थाना इलाके में एक सूने घर को चोरों ने शनिवार रात निशाना बनाया। घर के मेनगेट का ताला तोड़कर चोर अंदर धुस गए। इसके बाद बड़े आर ...और पढ़ें

    Hero Image
    कौशांबी के संदीपनघाट इलाके के एक घर से चोर आभूषण चुरा ले गए।

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। संदीपनघाट क्षेत्र के परऊ मियां का पूरा गांव में शनिवार रात चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाया। मेनगेट का ताला तोड़कर अंदर पहुंचे चोरों ने तीन कमरों में रखी अलमारी व बाक्स खोलकर जमकर तलाशी ली। इसके बाद आभूषण लेकर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार सुबह घर की देखभाल के लिए पहुंचे गृहस्वामी के ममेरे भाई ने ताला टूटा देखा तो अवाक रह गया। अंदर जाने पर चोरी की जानकारी हुई तो तत्काल उसने पुलिस को सूचना दी। उसने पुलिस को तहरीर देकर करब दो लाख रुपये के आभूषण चोरी होने की बात कही है।

    परऊ मिया का पूरा निवासी विनोद कुमार यादव गुजरात के अहमदाबाद की एक फैक्ट्री में काम करता है। गांव में उसकी पत्नी व बच्चे रहते थे। 15 दिन पहले विनोद गांव आया था। वापस लौटते वक्त पत्नी-बच्चों को साथ ले गया।

    शनिवार रात विनोद के घर में मेनगेट का ताला तोड़कर अंदर रखा सामान चोर उठा ले गए। रविवार सुबह विनोद के घर की तरफ पहुंचे ममेरे भाई सीताराम ने घर का ताला टूटा देखा तो पुलिस को खबर दी। पुलिस ने सीताराम से विनोद को फोन पर घटना के बाबत जानकारी दी। इसके अलावा चोरी गए सामान का ब्योरा मांगा।

    विनोद ने बताया कि घर में नकदी नहीं थी। चोर अलमारी में रो करीब दो किलो चांदी के आभूषण ले गए हैं। इसके अलावा सोने का एक मंगल सूत्र भी चोरी हुआ था। सीताराम ने बताया कि विनोद का परऊ मियां का पूरा में ननिहाल है। वह यहां काफी दिनों से घर बनाकर रहता था। सीताराम से पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी शशिकांत मिश्र का कहना है कि घटना का शीघ्र ही राजफाश किया जाएगा।