Kaushambi News : मां ने डांटा तो खा लिया जहर, चली गई जान, परिवारवाले वर तलाश रहे थे लेकिन वह पढ़ना चाहती थी
कौशांबी के पश्चिमशरीरा क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी जहां हाईस्कूल की छात्रा ने मां की डांट से क्षुब्ध होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसकी शादी करना चाहते थे जबकि वह पढ़ना चाहती थी। इसी बात पर विवाद होने के बाद उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जागरण संवाददाता, कौशांबी। यह घटना कौशांबी जनपद के पश्चिमशरीरा क्षेत्र की है। यहां के बाकरगंज में हाईस्कूल की छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी। बताया जाता है कि स्वजन उसकी शादी के लिए वर की तलाश कर रहे थे, लेकिन वह पढ़ने की जिद पर अड़ी थी। इसे लेकर उसकी मां ने डांटा फटकारा था। घटना से पीड़ित परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया।
बाकरगंज निवासी महेश उर्फ उदल महाराष्ट्र के पुणे में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। महेश की पुत्री प्रिया स्थानीय एक इंटर कालेज में हाईस्कूल की छात्रा थी। स्वजन की मानें तो पिता के घर में नहीं रहने के कारण प्रिया की मां उसकी शादी के लिए वर की तलाश कर रही थी।
शादी की जानकारी होने पर शुक्रवार को प्रिया का मां से विवाद हुआ था। इसके बाद दोपहर को प्रिया घर से बिना बताए बाजार चली गई। घर आकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ ही देर में प्रिया की हालत बिगड़ने लगी तो उसकी मां व तीन छोटे भाई और बहन बाहर निकल कर मदद की गुहार लगाने लगे।
पड़ोसियों की मदद से प्रिया को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जहर खाने की पुष्टि की। इलाज के दौरान प्रिया की मौत हो गई। घटना से स्वजन में कोहराम है। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।