Kaushambi News: संदिग्ध हालत में बीएससी के छात्र की मौत, प्रेमिका पर जहर देकर मार डालने का आरोप
प्रयागराज में एक छात्र अनुज कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि अनुज की प्रेमिका ने अपने साथी के साथ मिलकर उसे जहर मिला लड्डू खिला दिया। अनुज इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ता था और जार्जटाउन में किराए पर रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच कर रही है।

जागरण संवाददाता, कौशांबी। पिपरी क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में रहने वाले छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। आरोप है कि युवक को उसकी प्रेमिका ने अपने साथी के साथ मिलकर लड्डू में जहर मिलाकर खिला दिया है।
घटना से स्वजन में कोहराम है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की नामजद तहरीर पुलिस को दी गई है।
पिपरी क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी अनुज कुमार पुत्र महेंद्र कुमार पासी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। पिता महेंद्र के अनुसार वह जार्जटाउन के मिडिल रोड पर किराए का कमरा लेकर रहता था।
बताया कि बेटे का चायल कस्बे की रहने वाली उएक युवती से प्रेम-प्रसंग था। शनिवार को प्रेमिका करारी क्षेत्र के पिपरकुंडी गांव निवासी एक युवक के साथ अनुज के पास पहुंची व लड्डू में जहर मिलाकर खिला दिया।
लड्डू खाने के कुछ देर बाद अनुज की हालत बिगड़ गई स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्वजन को दी। इसके अलावा अनुज को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान अनुज की मौत हो गई।
घटना से स्वजन में कोहराम मच गया। परिवार के लोग शव लेकर गांव आ गए व पुलिस को खबर दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी चायल अभिषेक गुप्ता का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मुकदमे की विवेचना प्रयागराज ट्रांसफर कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।