Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...जब प्रयागराज जंक्शन पर गूंजने लगा जय श्रीराम और जय भवानी का नारा Prayagraj News

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 06 Mar 2020 10:20 PM (IST)

    अयोध्या जाने वाले शिव सैनिकों के लिए प्लेटफार्म पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। आरपीएफ जीआरपी पुलिस के साथ आरएएफ के अधिकारी और जवान पर स्टेशन मुस्तैद रहे।

    ...जब प्रयागराज जंक्शन पर गूंजने लगा जय श्रीराम और जय भवानी का नारा Prayagraj News

    प्रयागराज,जेएनएन। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में मुंबई से फैजाबाद जाने वाली विशेष ट्रेन के प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचते ही जय श्रीराम, जय भवानी के नारे गूंज उठे। 20 मिनट तक प्लेटफार्म नंबर-8 पर शिव सैनिक जय घोष करते रहे। जसरा में ट्रेन का इंजन खराब होने पर गाड़ी 45 मिनट विलंब से प्रयागराज पहुंची। अयोध्या जाने वाले शिव सैनिकों के लिए प्लेटफार्म पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। आरपीएफ, जीआरपी, पुलिस के साथ आरएएफ के अधिकारी और जवान पर स्टेशन मुस्तैद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढाई हजार शिवसैनिकों को लेकर पहुंची स्‍पेशल ट्रेन

    शिव सैनिकों की विशेष गाड़ी (संख्या 00124) लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-फैजाबाद पांच मार्च को दोपहर में दो बजे एलटीटी से रवाना हुई। विशेष गाड़ी को प्रयागराज जंक्शन पर दोपहर में एक बजे पहुंचना था लेकिन जसरा के पास मदरहा में दोपहर में 12.10 बजे गाड़ी का इंजन खराब हो गया। इंजन को ठीक करने में लगभग एक घंटे (56 मिनट) का समय लग गया। उसके बाद गाड़ी वहां से रवाना हुई। दोपहर में 1.45 बजे प्रयागराज जंक्शन पर पहुंची। ढाई हजार से अधिक शिव सैनिकों की गाड़ी स्टेशन पर आने से पहले ही प्लेटफार्म नंबर 7-8 की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

    अयोध्‍या में रामलला का दर्शन करने जा रहे हैं शिवसैनिक

    दोपहर में प्लेटफार्म पर कोई दूसरी गाड़ी नहीं आनी थी, इसलिए किसी को कोई परेशानी नहीं हुए। शिव सेना के उप जिला संघटक शिव प्रकाश पाल और हेमंत जायसवाल ने बताया कि श्रीराम जी का आशीर्वाद लेने अयोध्या आए हैं। ट्रेन में महिला पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बच्चे भी हैं। अयोध्या में शनिवार को उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत समेत कैबिनेट के मंत्री, सांसद और पार्षद मौजूद रहेंगे।

    शनिवार रात फैजाबाद से चलेगी गाड़ी

    फैजाबाद पहुंची गाड़ी शनिवार को रात में 11 बजे मुंबई के लिए रवाना होगी। सुल्तानपुर, प्रयागराज, भुसावल होते हुए रविवार शाम को आठ बजे एलटीटी पहुंचेगी।

    तीसरी बार अयोध्या गए शिव सैनिक

    शिव सैनिक शुक्रवार को तीसरी बार महाराष्ट्र से फैजाबाद आए। पहली बार शिव सैनिक 24 नवंबर 2018 को, दूसरी बार 16 जून 2019 को अयोध्या गए थे।

    खास बातें

    01 घंटे विलंब से जसरा पहुंची इंजन खराब होने के कारण ट्रेन

    20 मिनट तक प्लेटफार्म नंबर-8 पर शिव सैनिक करते रहे जय घोष

    24 कोच की विशेष गाड़ी में एक कोच था एसी का

    100 दिन महाराष्ट्र सरकार के पूरे होने पर अयोध्या पहुंचे शिव सैनिक

    2500 से अधिक शिव सैनिक मुंबई से पहुंचे अयोध्या