Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर का सील बंद ताला तोड़ने वाले सात पर मुकदमा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 11 Feb 2021 10:55 PM (IST)

    कोखराज थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा गांव में मजिस्ट्रेट के आदेश पर मकान का सील बंद ताला तोड़ने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज क ...और पढ़ें

    Hero Image
    घर का सील बंद ताला तोड़ने वाले सात पर मुकदमा

    कौशांबी : कोखराज थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा गांव में मजिस्ट्रेट के आदेश पर मकान का सील बंद ताला तोड़ने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। जबकि विवादित भूमि पर बने मकान का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। भाजपा की महिला कार्यकर्ता की तहरीर पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाके के सिधिया निवासी प्रतिभा कुशवाहा पत्नी अजय कुशवाहा भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता के अलावा निवर्तमान जिला मंत्री हैं। उनका कहना है कि सिकंदरपुर बजहा में उन्होंने एक मकान खरीद रखा है। गांव का ही सुभाष मकान की भूमि को अपना बताते हुए कब्जा करना चाहता है। इसे लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। इसका मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण मजिस्ट्रेट के समक्ष मकान के दरवाजे पर सील मुहर के साथ ताला बंद करा दिया गया था। भाजपा नेता का कहना है कि कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बावजूद नौ फरवरी को सुभाष व उसके बेटे रूपचंद्र समेत परिवार के बचई लाल, शांति देवी, नीलू, शीलू व ऊषा ने कब्जा करने की नीयत से ताला तोड़ दिया। इसकी जानकारी जब बुधवार को प्रतिभा कुशवाहा को हुई तो उन्होंने थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर पीके राय का कहना है कि नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। झगड़े के बाद युवक ने जहर खाकर दी जान

    संसू, टेवां : मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेवां गांव में झगड़े के बाद एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। जानकारी होने पर ननिहाल वाले उसके घर पहुंचे और शव लेकर अपने गांव चले गए। पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    टेवां निवासी लक्ष्मीकांत पांडेय खेती करके परिवार का भरण पोषण करता है। उसका इकलौते बेटा 22 वर्षीय राहुल आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा स्वजनों से झगड़ा करता था। बुधवार की शाम राहुल का किसी बात को लेकर स्वजनों से कहासुनी हुई। यह बात राहुल को नागवार गुजरी। वह अपने कमरे में चला गया। परिवार वालों का कहना है कि इस बीच उसने जहर खा लिया। कुछ देर बाद हालत बिगड़ी तो उसने पइंसा निवासी अपने नाना को इसकी जानकारी दी। जहर खाने की बात सुन उनके होश उड़ गए। मोबाइल के जरिए ननिहाल वालों ने लक्ष्मीकांत को यह बात बताई तो वह फौरन उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ननिहाल के लोग शव लेकर पइंसा चले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।