कौशांबी में सनसनीखेज वारदात, माचिस न देने पर युवक ने छोटी बहन को डंडे से पीटकर मार डाला
कौशांबी में एक युवक ने अपनी बहन की हत्या कर दी, क्योंकि उसने माचिस देने से इनकार कर दिया था। 24 वर्षीय कुंवर ने 17 वर्षीय राजदुलारी के सिर पर डंडे से वार कर उसे मार डाला और शव को भूसे में छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी कुंवर को हिरासत में ले लिया है, जो नशेड़ी बताया जा रहा है और उसने तैश में आकर यह वारदात की।

जागरण संवाददाता, कौशांबी। एक युवक ने अपनी बहन के सिर पर डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी। मात्र माचिस देने से इन्कार करने पर उसने बहन की जान ले ली। हत्या कर शव को भूसे में छिपा दिया। पुलिस ने शव को बाहर निकाला और आरोपित को हिरासत में ले लिया।
केशलाल सोमवार सुबह आम की बिक्री करने के लिए पड़ोसी गांव चला गया। पत्नी भी खेत की ओर चली गई। घर पर 17 वर्षीय बेटी राजदुलारी व 24 वर्षीय बेटा कुंवर मौजूद था। राजदुलारी रोटी सेंक रही थी। इसी दौरान कुंवर पहुंचा और बहन से माचिस मांगी। उसने इन्कार किया तो भाई ने थप्पड़ जड़ दिया। इस पर राजदुलारी ने भाई के पैर में मार दिया।
कुंवर ने पास में पड़े डंडे से बहन के सिर पर प्रहार कर मार डाला। बहन के शव को घर के भीतर ही भूसे में छिपा दिया। शोर सुनकर मुहल्ले के लोग भागकर पहुंचे और जानकारी केशलाल व उनकी पत्नी को दी। पुलिस ने वारदात को अंजाम देकर छिपे आरोपित कुंवर को धर दबोचा।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के अनुसार भाई-बहन के बीच विवाद हुआ था। भाई नशेड़ी है और तैश में आकर वारदात को अंजाम दे बैठा। आरोपित को हिरासत में लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।