Kaushambi: मुहर्रम की छुट्टी के दिन खुला स्कूल, बच्चों ने सुना प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
Kaushambi आज मुहर्रम के मौके पर सभी स्कूलों की छुट्टी है लेकिन उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद स्कूल खोले गए। कौशांबी में भी छुट्टी वाले दिन स्कूल खोला गया और बच्चों को स्कूल बुलाकर उन्हें पीएम मोदी का लाइव प्रसारण सुनाया गया। दरअसल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के शुभारंभ की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर पीएम मोदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

भरवारी, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रगति मैदान में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के शुभारंभ की तीसरी वर्षगांठ के मौके दो दिन का समागम आयोजित हो रहा है। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया और देश के के युवाओं को संदेश दिया। पीएम मोदी के इस खास संदेश को उत्तर प्रदेश के स्कूलों में बच्चों को सुनाया गया।
दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की बातों को सुनने के लिए यूपी के कौशांबी में छुट्टी वाले दिन भी स्कूलों को खोला गया। दरअसल आज मुहर्रम के मौके पर स्कूलों का अवकाश था, लेकिन कई स्कूल खोले गए। कौशांबी में भी स्कूल खोले गए।
मुहर्रम की छुट्टी पर खोले गए स्कूल
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद द्वारा शनिवार को मुहर्रम अवकाश के बावजूद भी सभी बी एस ए को पूर्व की भांति विद्यालय खोलने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश भी दिया था कि पीएम मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विद्यालय में बच्चों को दिखाया जाए। बी एस के आदेश पर शनिवार को सभी परिषदीय विद्यालय खुले रहे तथा शिक्षकों द्वारा मोबाइल पर बच्चों को लाइव प्रसारण दिखाया गया।
बच्चों ने सुना पीएम का भाषण
दिल्ली के प्रगति मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को कई संदेश दिए। पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया जानती है कि…जब सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी की बात आएगी, तो भविष्य भारत का है। जब स्पेस टेक की बात होगी तो भारत की क्षमता का मुकाबला आसान नहीं है। जब डिफेंस टेक्नोलॉजी की बात होगी तो भारत का 'लो कॉस्ट' और 'बेस्ट क्वालिटी' का मॉडल ही हिट होगा। पीएम मोदी के इस संदेश को बच्चों ने बैठ कर सुना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।