घूसखोर राजस्व निरीक्षक होगा निलंबित, 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ हुआ था गिरफ्तार
कौशांबी के सिराथू सर्किल में एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक मेवा लाल मौर्या को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। उन पर जमीन की पैमाइश के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की। डीएम ने बताया कि एसडीएम की रिपोर्ट के बाद राजस्व निरीक्षक को निलंबित किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, कौशांबी। सिराथू सर्किल के अजुहा क्षेत्र में कार्यरत राजस्व निरीक्षक को बुधवार की दोपहर एंटी करप्शन टीम ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। उस जमीन की पैमाइश के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है। एसडीएम की रिपोर्ट के बाद आरोपित को निलंबित किया जाएगा। इसको लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
घूस लेते पकड़े गए राजस्व निरीक्षक के निलंबन की कार्रवाई शुरू हो गई है। इस मामले में एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने पर उसके खिलाफ आरोप पत्र जारी करते हुए निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।- मधुसूदन हुल्गी, डीएम।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।