Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कौशांबी: कोटेदार के पति की चाकू से गोदकर हत्या, भतीजा गंभीर; चित्रकूट के कामतानाथ में दीपक जलाने जा रहे थे दोनों

    Updated: Mon, 20 Oct 2025 01:16 PM (IST)

    कौशांबी में अमावस्या के दिन चित्रकूट जा रहे चाचा-भतीजे पर हमला हुआ, जिसमें चाचा छोटेलाल गुप्ता की मौत हो गई और भतीजा राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला किया। पुलिस ने राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच कर रही है। राहुल ने हमलावरों को पहचानने से इनकार किया है।

    Hero Image

    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। अमावस्या पर्व पर सोमवार को बाइक से चित्रकूट के कामतानाथ स्वामी में दीपक जलाने जा रहे बाइक सवार चाचा-भतीजे पर हमलावरों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किया। घटना में चाचा की मौके पर ही मौत हो गई व भतीजा गंभीर रूप से जख्मी है। पुलिस ने जख्मी भतीजे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    चित्रकूट जा रहे थे चाचा और भतीजा

     

    करारी क्षेत्र के रक्सवारा गांव निवासी 50 वर्षीय छोटेलाल गुप्ता की पत्नी मंजू देवी कोटेदार हैं। मंजू के मुताबिक सोमवार को छोटेलाल भतीजे 20 वर्षीय राहुल के साथ चित्रकूट के कामतानाथ स्वामी में दीपावली के मौके पर दीया जलाने जा रहे थे। जैसे ही चाचा-भतीजे बाइक से सोंधिया गांव के समीप नहर पर पहुंचे कि तभी तीन हमलावरों ने उन्हें रोक लिया। छोटेलाल कुछ समझ पाते, इससे पहले बदमाशों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करना शुरू किया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहुल जान बचाकर भागा तो बदमाशों ने दौड़ाकर उसे धर-दबोचा।

     

    बेरहमी से राहुल को भी पीटा

     

    राहुल को भी बेरहमी से पीटा गया। राहगीरों ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान वैशाली गुप्ता के पति शैलेंद्र क दिया तो वह स्वजन के साथ मौके पर पहुंचे। प्रधान की सूचना पर एसपी राजेश कुमार पहुंचे। गंभीर रूप से जख्मी राहुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहुल ने होश आने पर हमलावरों की संख्या तो तीन बताया लेकिन उसने किसी को पहचानने से इन्कार किया है।